“जयप्रकाश राष्ट्रीय सम्मान” से सम्मानित हुए राकेश श्रीवास्तव
गोरखपुर
लोकनायक “जयप्रकाश राष्ट्रीय सम्मान” से सम्मानित हुए डॉ राकेश श्रीवास्तव
गोरखपुर। लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र, सामाजिक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संगठन, नई दिल्ली द्वारा गुरुवार को डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ रोड, नई दिल्ली के भीम सभागार में आयोजित हुए।इसमें लोकगायिकी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने एवं लोक गीतों को संरक्षित करने के सतत प्रयास हेतु गोरखपुर के लोकगायक डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव को “जयप्रकाश राष्ट्रीय सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व सांसद आर के सिन्हा, स्वामी चक्रपाणि महाराज, मथुरा के संसद राजा मानवेंद्र सिंह, श्रीमती रश्मि वर्मा विधायक, वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर पार्श्व गायिका दिलराज कौर और राकेश श्रीवास्तव ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। यह जानकारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से राकेश श्रीवास्तव ने दी है।