स्वास्थ्य और पोषण के संदेश के साथ सेवा पहुंचाने का मंच है ट्रिपल सी
गोरखपुर
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में हुई सिटी कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक
गोरखपुर। शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति (सीसीसी) एक ऐसा मंच है जो महानगर में रहने वाले प्रत्येक शहरी तक स्वास्थ्य और पोषण का संदेश पहुंचाने के साथ साथ सेवा भी पहुंचाने में मददगार है । इससे जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स स्वास्थ्य विभाग के नियमित कार्यक्रमों और अभियानों में अपेक्षित सहयोग दे सकते हैं । यह बातें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी ने सीएमओ कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में शुक्रवार की शाम को कहीं। वह बतौर अध्यक्ष सीसीसी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर, टीबी स्क्रिनिंग, लेप्रोसी स्क्रिनिंग, परिवार नियोजन, प्रसव पूर्व जांच, गर्भावस्था के दौरान पोषण सेवाएं और प्रसव पश्चात सेवाएं सभी 23 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की मदद से दी जा रही हैं। नगर निगम, डूडा, आईसीडीएस और बेसिक शिक्षा विभाग के प्रतिनिधिगण लोगों को इन सुविधाओं के बारे में जानकारी देकर उनकी मदद कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सेवाओं से संबंधित अभियान भी समय समय पर चलाए जाते हैं जिनसे समुदाय को जोड़ने की आवश्यकता है।
डॉ चौधरी ने बताया कि इन सभी सेवाओं को विभिन्न विभागों में समन्वय के साथ समुदाय तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक तीन माह पर सीसीसी की बैठक होती है । इस बैठक के आयोजन में स्वयंसेवी संस्था पीएसआई इंडिया सहयोग कर रही है । बैठक के दौरान सभी से अपेक्षा की गई कि वह समुदाय तक संदेश पहुंचाएं कि गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व कम से कम चार जांचें आवश्यक हैं । गर्भवती को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए 102 नंबर एम्बुलेंस की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं । प्रसव के पश्चात प्रसूता को शीघ्र स्तनपान और छह माह तक सिर्फ स्तनपान का संदेश देना है। प्रसूता को परिवार नियोजन के बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में बता कर कम से कम एक साधन को तुरंत अपनाने के लिए प्रेरित करना है । सही पोषण के लिए गर्भावस्था और धात्री की अवस्था में पोषक आहार लेने के लिए प्रेरित करें । आशा के साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी गृह भ्रमण के मातृ शिशु स्वास्थ्य की निगरानी करें। बच्चे को निकटतम सत्र स्थल की जानकारी देकर नियमित टीकाकरण करवाना है । साथ ही छह माह से दो वर्ष तक स्तनपान के साथ पूरक आहार लेने के बारे में जानकारी देना है।
इस मौके पर मंडलीय शहरी स्वास्थ्य समन्वयक डॉ प्रीति सिंह, डीपीएम पंकज आनंद, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक सुरेश सिंह चौहान नगर निगम के प्रतिनिधि सुनील मणि त्रिपाठी, आईसीडीएस प्रतिनिधि मोहित सक्सेना, डूडा के प्रबन्धक निसार अहमद खां, पीएसआई इंडिया संस्था की प्रतिनिधि कृति पाठक, प्रियंका सिंह, फैजान और आदिल समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
सेवा की उपलब्धता के बारे में मिली जानकारी
आईसीडीएस की मुख्य सेविका मोहित सक्सेना ने बताया कि वर्ष 2018 से प्रत्येक तीन माह पर यह बैठक होती है । इसमें हमे स्वास्थ्य विभाग के सेवा की उपलब्धता और आईसीडीएस समेत विभिन्न विभागों की भूमिका की जानकारी दी जा रही है। इस बार कुष्ठ रोग खोजी अभियान और पोषण संबंधी जानकारी विशेष तौर पर दी गयी ।