ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को अर्पित किया आमंत्रण-पत्र
गोरखपुर
गोरखपुर। श्री राम मंदिर आंदोलन के प्रति आजीवन समर्पित रहे गोरख पीठ की ब्रह्मलीन महंत बैद्यनाथ को भी 22 जनवरी को होने जा रहा है राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या ने आमंत्रण पत्र को गोरखनाथ मन्दिर स्थित राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन पूज्य महंत अवेद्यनाथ के समाधि पर उनके श्री चरणों में समर्पित किया गया।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव आदरणीय चम्पत राय जी ने विश्व हिन्दू परिषद धर्मप्रसार प्रमुख लखनऊ क्षेत्र प्रदीप पाण्डेय को श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह दिनांक 22 जनवरी का आमंत्रण पत्र को गोरखनाथ मन्दिर स्थित राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी के समाधि पर उनके श्री चरणों में समर्पित किया है, हम सब जानते हैं कि गोरक्षपीठ की तीन तीन पीढियां श्रीराम जन्मभूमि के लिए समर्पित रहे, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ के समय भगवान श्रीराम लला का प्रकटीकरण हुआ, राष्ट्र सन्त ब्रह्मलीन पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी के समय में श्री राम लला ताले के बाहर आये तथा सम्पूर्ण समाज के माथे से कलंकित ढांचा हटा, आज हम सब सौभाग्यशाली पीढ़ी के हिन्दू है कि हमारे आंखों के सामने रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के द्वारा एक क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख प्रदीप पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल आज दिन में 11:30 बजे गोरखनाथ मंदिर स्थित ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की समाधि स्थल पर श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु निमंत्रण पत्र अर्पित किया।
साथ में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नागेंद्र सिंह प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी प्रसार प्रमुख मनोज गॉड और आए अयोध्या से आए राम भक्त सम्मिलित रहे।