शहीदी समागम में शिद्दत से याद किए गए गुरु गोबिद सिंह के बलिदानी

गोरखपुर

– गुरुद्वारा जटाशंकर में पिछले 15 दिनों से मनाए जा रहे सफरे शहादत कार्यक्रम का हुआ समापन

गोरखपुर। सिख धर्म के दसवें सतगुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के सरवंश बलिदान का जी का स्मरण करते हुए रविवार को शहर के प्रमुख गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर में महान शहीदी समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह 9:00 से बजे से 3:00 बजे तक भारी संख्या में उपस्थित संगत के बीच गुरु गोबिंद सिंह जी पिता श्री गुरु तेग बहादुर जी, माता गुजर कौर जी, चार साहिबजादों एवं औरंगजेब की क्रूर नीतियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए अनगिनत सिखों के बलिदान गाथा को कथा और कीर्तन के माध्यम से सुनकर श्रद्धालुओं के आंखों से आंसू निकल पड़े।


गुरुद्वारा जटाशंकर में कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ से हुई, तत्पश्चात हजूरी रागी मनप्रीत सिंह खालसा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10:00 बजे तक श्री गुरु तेग बहादुर जी की रचनाओं का मधुर गायन किया। इसके बाद मुंबई महाराष्ट्र से आए कथावाचक अमृतपाल सिंह ने संपूर्ण बलिदान गाथा को विस्तार पूर्वक सुनाया । उनके पश्चात गुरुद्वारा भगत कबीर साहेब मगहर के प्रसिद्ध रागी भाई इंदरजीत सिंह ने एक घंटे तक अपनी मधुर गुरबाणी गायकी से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबोकर रखा। कीर्तन के पश्चात पंजाब दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लाड़ीवार शहीदी समागम मनाते आ रहे सिख सेवा मिशन अर्नो के प्रभारी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्ञानी सुच्चा सिंह अर्नो पटियाला वाले सभी के आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्होंने बहुत ही विस्तार से गुरु साहिब से लेकर एक-एक सिखों की शहादत का मार्मिक वर्णन किया। जिसे सुनकर सभी गुरु के जयकारे लगाने लगे। कथा के पश्चात अरदास हुई तदोपरांत भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच गुरु के लंगर प्रसाद का वितरण किया गया। सायं काल पुनः गुरुद्वारा मोहद्दीपुर में गुरु का बलिदान दिवस मनाया गया। जहां रात्रि 10:00 बजे तक कीर्तन कथा अरदास के बाद गुरु के लंगर की सेवा हुई। समागम के दौरान ऑर्थो स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमित मिश्रा, डॉक्टर मोनिका मिश्रा, स्वामी डॉक्टर विनय के सौजन्य से विभिन्न प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया।

कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू तथा आभार ज्ञापन अध्यक्ष जसपाल सिंह एवं सिख सेवा मिशन अर्नो के तेजपाल सिंह ने किया। इस मौके पर मैनेजर राजेंद्र सिंह, रविंद्र पाल सिंह पप्पू, धर्मपाल सिंह राजू, गगन सहगल, अशोक मल्होत्रा, कपिल, हरप्रीत सिंह साहनी पप्पी, गुरबचन सिंह कोहली, एडवोकेट अरविंदर सिंह राजन केशव मृगवानी, अमरजीत मदान, डॉ स्वामी विनय, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, इंजीनियर मिन्नतुल्लाह, निशा किन्नर, डॉ विजय श्रीवास्तव, डॉ सौरभ पांडेय सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालु व समाजसेवी उपस्थित रहे।

Related Articles