बालाजी स्पोर्ट्स मीट का समापन, गर्ल्स क्रिकेट में “विमेन ऑफ द मैच” बनी अनामिका
गोरखपुर
दो दिवसीय बालाजी स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन्न
बैडमिंटन बॉयज में हनुमान और अनिल तो गर्ल्स टीम में अपर्णा और मुस्कान ने फाइनल में बाजी मारी
गर्ल्स क्रिकेट टीम में विमेन ऑफ द मैच बनी अनामिका
गर्ल्स क्रिकेट टीम में जन्हा सिविल लाइंस टीम ने 49 रनों से असुरन को किया पराजित
दौड़ प्रतियोगिता में बॉयज प्रथम स्थान शुभम, द्वितीय स्थान अभिमन्यु और तृतीय स्थान अभिशे तो वहीं दूसरी तरफ गर्ल्स रेस में प्रथम स्थान अनन्या, द्वितीय ज्योति व तृतीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया
गोरखपुर। बालाजी एकेडमी व एनआईआईटी गोरखपुर का दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2023- 24 का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रणव मल्ल, विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज कुमार (विभाग अध्यक्ष शिक्षा शास्त्र सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज) एवं चंद्र भूषण तिवारी रहे। अध्यक्षता शरद चंद्र त्रिपाठी दीपक भईया (निदेशक) द्वारा और संचालन सेंटर हेड अविनाश कुमार श्रीवास्तव व सामाजिक कार्यकर्त्ता मंजीत कुमार ( बाबु) ने किया ।
सभी अतिथियों ने सभी विजेता व उपविजेता को पुरुस्कार प्रदान किए। इस ठंड के माहौल में जिस तरह से यहां के विद्यार्थी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया वह काबिले तारीफ वाली है हम सभी हम सभी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
आ का पहला मैच
बॉयज क्रिकेट में असुरन बनाम सिविल लाइंस के बीच हुआ,जिसमे असुरन ने 142 रनों का टारगेट दिया,जिसमे अमन शानदार 8 छको का मदद से 63 बड़ा स्कोर बनाया,दूसरी पाली में सिविल लाइंस ने 143 रन दो बाल शेष रहते हुए जीत गया। जिसमें सूर्या ने सर्वाधिक रंग 73 रन बनाया और इस तरह यह मैच सिविल लाइन अपने पक्ष में किया। इस मैच के मन ऑफ द मैच सूर्या रहे।
बैडमिंटन बॉयज में असुरन के हनुमान और अनिल ने फाइनल मैच को जीता, वही गर्ल्स टीम में अपर्णा और मुस्कान ने फाइनल मैच जीता।
गर्ल्स क्रिकेट टीम ने असुरन ने टास जीत कर फील्डिंग का फैसला लिया, जन्हा सिविल लाइंस की टीम ने 92 रनों का स्कोर खड़ा किया, वही दूसरी पाली में असुरन ने मात्र 43रन 6विकेट गवा कर सिमट कर रह गई। जिसमे विमेन ऑफ द मैच अनामिका थी।
बॉयज दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभम, द्वितीय स्थान अभिमन्यु और तृतीय स्थान अभिशे ने प्राप्त किया,वही दूसरी तरफ गर्ल्स रेस में प्रथम स्थान अनन्या, द्वितीय ज्योति व तृतीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से श्री पवन पांडेय, अनूप दुबे, जितेंद्र कुमार, सचिन पासवान, सर्वेश पाल, ओम निषाद, मनीष मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, विनीत पांडेया, कृति, शालिनी, आसिम, सिमरन, जूही, राहुल प्रतीक, अंजलि, अमरीश, मनोज कुमार, सुमन, करुणाकर सिंह, विनीत पांडेय, व्यासमुनि सिंह, कृष्ण मुरारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।