धूमधाम से निकली श्याम बाबा का “निशान यात्रा”
गोरखपुर
गोरखपुर। ‘लाडले श्याम के’ तत्वावधान में गुरुवार को धूमधाम से श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा कालीबाड़ी मंदिर रेती चौक से निकल कर घोष कंपनी और टाउनहॉल होते हुए नेपाल क्लब पहुंची। सबसे पहले जोत जलाए गए इसके बाद निशान की पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत बैंड-बाजे, घोड़े, संग बाबा की यात्रा निकाली गई। इस दौरान कटिहार से आए भजन गायक आदर्श दधीचि श्री श्याम बाबा के भजनों को गाते हुए चल रहे थे। फूलों से सजे श्री श्याम बाबा का रथ के पीछे हाथों में पताका लेकर श्याम भक्त बाबा की जयघोष करते हुए चल रहे थे। श्याम प्रभु के जयकारों से पूरा नगर गूंज रहा था। ढोल की थाप के बीच श्याम बाबा के भजनों पर भक्त थिरकते रहे थे। महौल पूरी तरह से भक्ति से परिपूर्ण था।
निपाल क्लब में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया था। जहां कोलकाता से आए प्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल, बस्ती के सचिन गुप्ता और कटिहार के आदर्श दधीचि ने अपने भजनों से लोगों को रिझा रहे थे। और भक्त बाबा के भजनों पर थिरके रहे थे। तो वहीं भक्त बाबा की जोत की पूजा अर्चना कर रहे थे। माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ था। भजन संध्या का कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू हुई। जिसमें हजारों श्याम भक्त शामिल हुए। ठंड के बावजूद भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। आयोजन ‘लाडले श्याम के’ ग्रुप द्वारा किया गया था। जिसमें निखिल रुंगटा, प्रतीक अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, रजत सोनी, आकाश शर्मा, दामोदर शाह (दामू), तन्मय गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई।
‘लाडले श्याम के’ कुछ बच्चों का ग्रुप हैं। जो प्रतिदिन श्याम बाबा की आरती करते हैं। यह इस ग्रुप का दूसरा वार्षिक उत्सव है।