जटाशंकर गुरुद्वारा में नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन

गोरखपुर

गोरखपुर। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री गुरु नानक देव नि:शुल्क रक्तदान सेवा सोसायटी के द्वारा श्री गुरु गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के सहयोग से रविवार को जटाशंकर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में नि:शुल्क रक्तदान शिविर में अनेक लोगों ने रक्तदान किया।

मुख्य रूप से बैजू गुप्ता, मनजीत सिंह, हिरदेश कुमार, पंकज तिवारी, जय राम, तरनजीत सिंह, श्रीमती सुरेंद्र कौर सीमा, दमनप्रीत सिंह, अभिषेक सिंह इत्यादि लोगों ने रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त शिविर में महेश जी एवं जनरल फिजिशियन आरबी सहाय द्वारा रोगियों का निरीक्षण एवं नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में सरदार राजेंद्र सिंह, अरविंद गुप्ता, अशोक मल्होत्रा, सनी गुप्ता, छठी लाल, सरदार इकबाल सिंह, मिन्नतुल्लाह, सरदार रविंदर पाल सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, जसपाल सिंह, श्रीमती जसविंदर कौर, श्रीमती सुरेंद्र कौर, श्री सत्य प्रकाश आदि लोगों का सक्रिय सहयोग रहा। अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया। रक्त दाताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापित सरदार जसपाल सिंह ने किया। डॉक्टर अवधेश के निर्देशानुसार अब मार्च से हर माह 1 तारीख को एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

Related Articles