‘प्रभु श्रीराम आ रहे हैं’ भजन का हुआ लोकार्पण

गोरखपुर

‘दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन, मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता भानु मिश्रा एवं दूरदर्शन निदेशक ब्रजेंद्र नारायण ने किया लोकार्पण’

गोरखपुर। रामोत्सव, 2024 के अवसर पर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के द्वारा जन सहभागिता के अंतर्गत अनुदीप क्रिएशंस के बैनर तले “प्रभु श्रीराम आ रहे है” भजन का लोकार्पण विजय चौक स्थित होटल प्रगति इन में किया गया।
शहर के युवा कलाकार आभास आर्नव ने भजन को अपने गीत और संगीत से सजाया है। इस राम भजन के निर्माता व्यवसाई नितिन मातनहेलिया एवम गीतकार और निर्देशक दीप्ति और अनुराग ने किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों से प्रेरित यह गीत घर-घर दीप जलाओ जी सबने खूब पसंद किया।
भजन का लोकार्पण दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व व्यवसाई पुष्पदंत जैन, मेयर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता भानु मिश्रा, पार्षद रणंजय सिंह जुगनू, दूरदर्शन और आकाशवाणी के केंद्र निदेशक बृजेंद्र नारायण एवं उपनिदेशक राजकीय बौद्ध संग्रहालय यशवंत सिंह राठौड़ ने संयुक्त रूप से मिलकर किया।पुष्पदंत जैन ने कहा कि हम सबके लिए यह बहुत खुशी का मौका है कि जब हम श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे हैं। वही मेयर डॉक्टर मंगलेश ने भी नगरवासियों से अनुरोध किया कि आप भी इस उत्सव को एक त्यौहार की तरह मनाएं, वरिष्ठ भाजपा नेता भानु मिश्रा ने भी दोनों नवोदित कलाकारों को बहुत सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के केंद्र निदेशक बृजेंद्र नारायण ने भजन की खूब तारीफ की और उन्होंने कहा कि आजकल के भजनों में शोर ज्यादा सुनाई देता है लेकिन बहुत समय बाद कुछ ऐसा भजन सुनने को मिला है जिसे आप आराम से सुनकर प्रभु राम में खो जाएंगे।  भजन के बारे में जानकारी देते हुए अनुदीप क्रिएशंस की डायरेक्टर दीप्ति अनुराग ने बताया कि इस भजन को आप अनुदीप क्रिएशंस ऑफिशल यूट्यूब चौनल पर सुन सकते हैं एवं देख सकते हैं। इसके साथ ही देश के सभी म्यूजिक प्लेटफार्म पर यानी जियोसावन विंक म्यूजिक अमेजॉन म्यूजिक सभी जगह यह भजन सुना जा सकता है।
उन्होंने सभी से अनुरोध भी किया कि आप इस भजन को सुनिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजली मातनहेलिया, रेनू सहगल सौरभ सिंह शशिकांत गुप्ता, शोनित श्रीवास्तव, सुशील गुप्ता, बेचन सिंह पटेल, रंजीता पांडे, अंकित पीयूष, सुषमा सिंह हर्ष तिवारी सहित शहर के बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles