प्रभु श्रीराम के आगमन के खुशी में जलाए दीप, भजन-कीर्तन के बाद बांटे प्रसाद

गोरखपुर

प्रभु श्रीराम के आगमन के खुशी में नवीन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व मनाए श्रीराम नाम संकीर्तन आनन्दोत्सव

“एक नई आशा” की ओर से हनुमान मंदिर पर हुआ श्रीराम नाम का संकीर्तन का आयोजन 

दीपोत्सव में दीपों से जगमग हुआ हनुमान मंदिर परिसर

आरती-पूजन के बाद भंडारे में सैकड़ों ने किया प्रसाद ग्रहण 

गोरखपुर। अयोध्या धाम में आयोजित 22 जनवरी 2024, को श्रीराम लला की “नवीन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा” के पूर्व शनिवार को बेतियाहाता स्थित हनुमान मंदिर पर एक नई आशा की ओर से श्रीराम नाम संकीर्तन आनन्दोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मंदिर में भजन कीर्तन, दीपोत्सव और भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 4 बजे से श्रीराम नाम संकीर्तन से किया गया। भजनों की प्रस्तुति गणेश वंदना से आशा अग्रवाल ने की। तत्पश्चात रेणु गोयल एवं कुसुम कानोडिया ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। अध्यक्ष तन्वी अग्रवाल ने राम भजन प्रस्तुत की। भजन-कीर्तन का यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इसी बीच अनीता अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, करुणा डिडवानिया, सीमा छापड़िया एवं आशीष छापड़िया ने दीप जलाकर परिसर सजाई। हजारों दीपों से मंदिर परिसर जगमगा गया। आरती-पूजन के बाद भंडारे में प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

दीपोत्सव निदेशक नमामी अग्रवाल, आशा अग्रवाल एवं राधा सिंघानिया के सहयोग से आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में सीमा छापड़िया, आशीष छापड़िया, तन्वी अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, नमामी अग्रवाल, राधा सराफ, सुनयना बंका, डॉ संजय लाट, डॉ निशी अग्रवाल, कनक हरी अग्रवाल, राजेश छापड़िया, सुमन छापड़िया, श्वेता तुलस्यान, पवन चौधरी, शिवम बथवाल, राहुल खेतान, संजय सुरेका, दिनेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, संजय जालान, अनीसा अग्रवाल, रितु जालान, अनुराग अग्रवाल, खुशबु खेमका, पीयूष सराफ, गीतिका अग्रवाल, मनोज बंका, रुचि गुप्ता, मिताली जालान, नीरू मोदी, रचना चौधरी, नेहा चौधरी, कश्यप अग्रवाल एवं प्रेम गिरी आदि की उपस्थिति रही।

Related Articles