राममय होकर भजनों पर झूमी सखियां

गोरखपुर

  • भए प्रगट कृपाला…
  • पांच शताब्दी बाद मिली खुशी में दीप जलाकर दीपावली मनायी

गोरखपुर। कृष्ण कुंज संस्थान द्वारा चिरप्रतीक्षित दिवस सोमवार को रामलला के आगमन की खुशी में सखियों ने सुमेर सागर स्थित राम जानकी मन्दिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया।
सखियों ने दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मना कर अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के स्वागत में मीठे मीठे भजन प्रस्तुत करते हुए प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को “भए प्रगट कृपाला…” का स्वागत किया।

कृष्ण कुंज संस्थान की वर्तमान अध्यक्षा श्रीमती स्वाती गोयल, संस्थापिका पूजा चांदवासिया, सविता चोखानी के संग प्रारंभिक सदस्य अरुणा अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, अनुजा अग्रवाल, मंजू दोचानिया, शशी अग्रवाल, आशा चांदवासिया, के साथ मिलकर दीपमाला को जला कर भजन सजा दो घर को गुलशन सा….. गा कर राम जी का स्वागत किया।
इसके अलावा सखी रीता गोयल, अनीता खेमका, सुमन अग्रवाल, मधु अग्रवाल रीना केडिया आदि ने राहों में फूल बिछाऊंगी , जब राम मेरे घर आएंगे प्रस्तुत कर रामोत्सव मनाई।

दोपहर बारह बजे से शुरू भजनों का यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। भक्ति भाव में राममय होकर सखियां भजनों पर झूमती रहीं। देर शाम को आरती पूजन के बाद सभी में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। शाम को अपने घरों पर सभी सखियां दीप जलाकर दीपावली मनायी और पांच शताब्दी बाद मिली खुशी को आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे में खुशियां बांटी।

Related Articles