राम नाम सुमिरन से नईया पार हो जाई…

गोरखपुर

चरखवा चालू रहे…

गोरखपुर। मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में लोकगायक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने अपने लोकगीतों से खूब वाहवाही लूटी , कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान राम के भजन से की “राम नाम सुमिरन से नईया पार हो जाई….उसके बाद खादी का महत्व बताते हुए प्रस्तुत किया “हम त चरखा से लिहली सुराज चरखवा चालू रहे …..इसके पश्चात श्रीराम मंदिर पर बहुत ही भावपूर्ण गीत प्रस्तुत की “पूर्ण हुई है। कठिन प्रतीक्षा मंदिर के निर्माण की …. इसके अतिरिक्त कई पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति की , श्रोताओं की फ़रमाइश पर “ सुनो श्री राम कहानी …. की प्रस्तुति की जिससे श्रोताजन भाव विभोर हो गये । इनके वाद्य यंत्रों पर त्रिपुरारी मिश्रा, मो शकील,विक्की, एवं सुनील रॉब्सन ने संगत किया।

Related Articles