“भाई” ने पदयात्रा निकाल किया खिचड़ी का सहभोज
गोरखपुर
गोरखपुर। अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में विराजने की ख़ुशी में भोजपुरी एसोशियेशन ऑफ़ इंडिया” भाई” के तत्वावधान में कलाकारों, रंगकर्मियों एवं समाजसेवियों द्वारा रेलवे मेडिकल कालोनी से एक पद यात्रा असुरन चौक होते हुए जय श्री राम के गगन भेदी नारे के साथ निकाली गई जो मेडिकल कालोनी में आकर एक कार्यक्रम के रूप में तब्दील हो गई , भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह हम सभी सनातनियों के लिए गर्व का क्षण है , कि हमलोग भव्य मंदिर के उद्घाटन के साक्षी बन रहे है । इस अवसर पर अंजना लाल ने गाया “ राम आयेंगे तो अंगना सजाऊँगी , प्रमिला दुबे ने एक सोहर प्रस्तुत किया ,इस अवसर पर भाई के सदस्य एवं परम्परा ज्वेलर्स के निदेशक संजय अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थित जन को दिया और बाती बाँटी गई, साथ ही भाई के संरक्षक सुभाष दुबे एवं त्रिभुवन तिवारी द्वारा दिव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। कार्यक्रम में डॉ सत्या पांडेय , डॉ सुरेश , अनूप लाल , वंदना दास, डॉ रूप कुमार बनर्जी , दुर्गेश बजाज, विनय गौतम , राकेश मोहन , श्रीमती वृंदा त्रिपाठी , मन्ता लाल , प्रमिला दुबे ,त्रिपुरारी मिश्रा , बृजेश राम त्रिपाठी , अफ़रोज़ आलम सहित सैकडो लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में सुभाष दुबे द्वारा सभी को रामनामी झंडा प्रदान कर अपने अपने घरों में फहराने का आह्वान किया गया ।