मां शाकम्भरी के प्रकोटत्सव पर झूमे श्रद्धालु
गोरखपुर
सजा मां शाकम्भरी का भव्य दरबार
मंगलपाठ और भजनों पर भक्त हुए भाव विभोर
गोरखपुर। माँ शाकम्भरी भक्त मंडल द्वारा शाकम्भरी दिवस पर माता शाकम्भरी का प्रकोटत्सव धूमधाम से मनाया गया। मां शाकम्भरी के प्रकोटत्सव पर सिविल लाइन स्थित गोकुल अतिथि भवन में गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गा सप्तशती का पाठ से हुआ। गोकुल अतिथि भवन में माता शाकम्भरी का भव्य दरबार सजाया गया था। पूरे आस्था के साथ भक्त कतारबद्ध होकर जोत पूजन कर श्रृद्धा निवेदित कर रहे थे। माहौल पूरी तरह भक्ति से परिपूर्ण था। सभी के चेहरे पर भक्ति झलक रही थी और भजनों पर लोग झूम रहे थे। भजन संध्या में सबसे पहले नौ पंडितों के द्वारा मंत्रों के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। इसके बाद संस्था के अध्यक्ष संजय रामरायका ने सपत्नीक ज्योत प्रज्वलित की। भजनों की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। जिसमें कोलकाता से आई भजन गायिका करिश्मा चावला और गोरखपुर की लक्ष्मी जोशी द्वारा मंगल पाठ का वाचन के बीच भजन प्रस्तुत किए गए। जिसमे नृत्य नाटिका के द्वारा चार चांद लगा दिया गया।
इसी क्रम में जयपुर से आई भजन गायिका रितु पांडेय ने अपने भजनों से श्रद्घालुओं का मन मोह लिया। विभिन्न भजनों पर भक्त थिरकते रहे। भजनों का सिलसिला शाम छह बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। भजनों पर भक्त झूमते रहे। देर रात को आरती-पूजन के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में संजय रामरायका, संजीव सुल्तानिया, मुकेश सोन्यलिया, सुशील सोन्थलिया, पुरशोत्तम रामरायका, अनिल अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अभय धानुका, ललित कवाल, पंकज मोदी, नवल जोशी, हर्ष रामरायका, राजेंद्र अग्रवाल, राहुल सराफ, विशेष जोशी एवं अनेक भक्तों का सहयोग रहा।