महिला सर्वोदय मंडल की नई कार्यकारणी का गठन, अध्यक्ष शालिनी और सचिव निक्की बनी

गोरखपुर

नई कार्यकारणी को दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ 

शालिनी करमचंदानी को अध्यक्ष, निक्की को सचिव, दिशा चौधरी को सह सचिव और स्मिता अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई 

गोरखपुर। महिला सर्वोदय मंडल की नई कार्यकारणी का गठन हुआ। सिविल लाइन स्थित सर्वोदय हाल में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया। जिसमें नई कार्यकारणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिसके अंतर्गत शालिनी करमचंदानी को अध्यक्ष, निक्की को सचिव, दिशा चौधरी को सह सचिव तथा स्मिता अग्रवाल को कोषाध्यक्ष और कार्यकारणी सदस्यों के रुप में शिवानी, भावना, समंझना, शिखा, चारू, वर्षा को चुना गया। पूर्व मेयर अंजू चौधरी ने सभी को कार्य की जिम्मेदारियों को सौंपते हुए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरूआत दिशा चौधरी ने गणेश वंदना से की। मुख्य अतिथि अनुपमा दीक्षित और विशिष्ट अतिथि अनामिका ठाकुर उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में संरक्षिका सावित्री दास, अंजु चौधरी, विमला दास, रिता मेहरोत्रा, सरिता चौधरी, कल्पना रानी, सुधा मोदी, शैल, सारिका, अनुजा, आशा, पूर्वी, ऊषा कुमार मौजूद रहीं।

Related Articles