‘के बनी माटी के लाल’ के विजेता बने वीर सेन सूफी

गोरखपुर

  • विजेता चुने गए महराजगंज, सिसवा के वीर सिंह सूफी, 25000 नगद, ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र देकर किया गया समानित 
  • श्रीमती अंजना मिश्रा, दीपक कुमार, महेंद्र शिल्पकार और आदर्श वर्मा को उपविजेता चुना गया इन्हें 5100 का नगद पुरस्कार दिया गया 
  • अमेरिका से आए “बाना” के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश दुबे का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया
  • थाईलैंड से आए करण सिंह का भी सम्मान किया गया
  • कार्यक्रम का शुभारंभ गोविवि के कुलपति प्रो. पूनम टंडन, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, आयुष विवि के कुलपति डा एके सिंह, डा मनोज गौतम, डॉ रूप कुमार बनर्जी, संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव, पूनम सिंह, प्रगति श्रीवास्तव ने दीप प्रजवल्लित कर किया
विजेता वीर सिंह सूफी

गोरखपुर। भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया “भाई” द्वारा पारंपरिक लोक गीतों के संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित भोजपुरी का रियलिटी शो के बनी माटी के लाल सीजन 5 का आयोजन बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में किया गया जिसमें टॉप फाइव प्रतिभागियों की कड़े मुकाबले के बाद सिसवा महराजगंज के वीर सिंह सूफी विजेता चुने गए संस्था की ओर से इन्हें ₹25000 नगद ,ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र देकर समानित किया गया। शेष पांच प्रतिभागी श्रीमती अंजना मिश्रा, दीपक कुमार ,महेंद्र शिल्पकार और आदर्श वर्मा को 5100 का पुरस्कार एवं उपविजेता चुना गया। इस प्रतियोगिता का संयोजन प्रेमनाथ ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर पूनम टंडन, कुलपति गोविवि, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, आयुष विश्विद्यालय के कुलपति डा एके सिंह, डा मनोज गौतम, उप निदेशक, राजकीय संग्रहालय/झांसी, भाई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी, संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव, पूनम सिंह, प्रगति श्रीवास्तव ने दीप प्रजवल्लित कर किया। इस अवसर पर भोजपुरी अवधी एसोसिएशन आफ नॉर्थ अमेरिका से आए “बाना” के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रमेश दुबे का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया साथ ही थाईलैंड से आए श्री करण सिंह जी का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर टंडन ने कहा की संस्था द्वारा भोजपुरी के संरक्षण संवर्धन के लिए किये जा रहे कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर यह कार्यक्रम युवाओं के लिए निश्चित रूप से प्रेरणादाई होगा मुझे विश्वास है की भोजपुरी को भाषा का दर्जा बहुत ही शीघ्र प्राप्त होगा । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सहजानंद राय ने कहा की भोजपुरी करोड़ों लोगों द्वारा बोली जाने वाली लोकप्रिय भाषा है इस कार्यक्रम में प्रस्तुत अपनी लोक परम्परा के गीतों को सुनकर अभिभूत हूं । सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ डा राकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रस्तुत पारंपरिक पचरा निमिया के डार मैया….. से शुरू हुआ। जिसमें अनीता सिंह, अंजना लाल, अमिता श्रीवास्तव, स्वीटी सिंह सारिका राय, वंदना गुप्ता, अविका श्रीवास्तव एवं अर्पिता सिंह ने भाग लिया। विंध्याचल आजाद एवं साथी द्वारा प्रस्तुत फरुवाही नृत्य ने सभी को भावविभोर कर दिया। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित गायक / अभिनेता मनोहर सिंह एवं अलका सिंह पहाड़िया की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका भी मनोहर सिंह और अलका सिंह पहाड़िया ने निभाया।

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते ध्रुव श्रीवास्तव व अन्य लोग।

पुरस्कार वितरण एवं अतिथियों का सम्मान कार्यक्रम अध्यक्ष महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। महापौर ने कहा जैसे भोजपुरी को स्वच्छ बनाने के लिए भाई काम कर रही है वैसे ही हम सब मिलकर अपने गोरखपुर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। शिवेन्द्र पाण्डेय ने अपने उत्कृष्ट और ओजपूर्ण संचालन से कार्यक्रम को यादगार बनाया। सभी के प्रति आभार भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता रमेश सिंह, भानू मिश्रा, पूर्व महापौर डा सत्या पांडेय, ध्रुव श्रीवास्तव, भाई के कोषाध्यक्ष राकेश मोहन, मोहित दुबे, डा सुरेश, धीरज सिंह, सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, नितेश शुक्ला, मनीष अग्रवाल, सुधा मोदी, पुष्पदंत जैन, अनूप श्रीवास्तव, मोबाइल बाबा, डा टीएम त्रिपाठी, आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख विजयेंद नारायण, कुंदन वर्मा, इन सीपी गुप्ता सहित तमाम कला प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles