“लोक में राम“ संगीतमयी कार्यशाला 16 से प्रारंभ

गोरखपुर

गोरखपुर , 15 फ़रवरी , संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से शारदा संगीतालय ,गोरखपुर द्वारा 10 दिवसीय पारंपरिक लोकगीतों की कार्यशाला “ लोकगीतों में राम “ का शुभारम्भ 16 फ़रवरी को सायं 4 बजे विजय चौक के निकट एस एस एकेडमी में होगा । जो 25 फ़रवरी तक चलेगा ।

कार्यशाला निर्देशक एवं लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि पारंपरिक लोक गीतों के संरक्षण एवं नई पीढ़ी को लोक परम्परा से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यशाला खुले आयु वर्ग के लिए निःशुल्क आयोजित है , इच्छुक सभी गायक/ गायिका निःशुल्क पंजीकरण करा कर भाग ले सकते हैं।

Related Articles