विश्व गुरु बनाने हेतु “पंच प्रण-एक युवा परिचय” विषय पर व्याख्यान

गोरखपुर

गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत भारत के “पंच प्रण-एक युवा परिचय” विषय पर व्याख्यान मंगलवार को रामदत्तपुर स्थित महाराणा प्रताप महिला पी.जी. कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसके संदर्भ में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत को 2047 तक विश्व गुरु बनाने हेतु पांच प्रण को ग्रहण करने हेतु आह्वान करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पण करने के पश्चात् दीप प्रज्जवलन करके किया गया। तत्पश्चात् स्वयं सेविकाओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा शास्त्र के प्रवक्ता डॉ. राजकुमार उपस्थित रहे। जिन्होंने माननीय प्रधानमंत्री के पांच प्रणों को रेखांकित करते हुए कहा की देश की अखंडता और प्रभुता को बनाए रखने के लिए देश के युवाओं को कटिबद्ध होना होगा ।भारत की विविधता ही इसकी ताकत है भारत में विभिन्न जाति धर्म के लोगों से हर क्षेत्र से प्रगति की जा सकती है। वर्षों से भारत गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था ऐसे में उसने अपने अस्तित्व को पाने के लिए बहुत इंतजार किया परंतु अब इंतजार नहीं करना है। भौगोलिक करण के इस दौर में भारत की तरफ देखने का दुनिया का नजरिया बदल चुका है। जन-जन को अपने मन के किसी कोने में गुलामी का तत्व रखना ही नहीं है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा की भारत की नई शिक्षा नीति हमें गुलामी के तत्वों से मुक्त कराती है। आज समस्त विश्व भारत की तरफ गर्व से देख रहा है दुनिया की सारी समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर संभव हो चुका है। हमें अपने संकल्प और सामर्थ्य को केंद्रित करते हुए पंच प्रणों को ग्रहण करना होगा। जिसके अंतर्गत विकसित भारत का संकल्प लेकर चलना होगा। हम सभी को गुलामी की छोटी से छोटी चीज से मुक्ति प्राप्त करनी होगी। अपने विरासत पर गर्व करते हुए एकता और एकजुटता को बढ़ावा देना होगा अखंड भारत एक भारत के स्वप्न को साकार करना। कार्यक्रम का संचालन डॉ.‌लक्ष्मी वर्मा तथा आभार ज्ञापन डॉ.मांगलिका त्रिपाठी ने किया। उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण /कर्मचारीगण/ स्वयंसेविकाओं तथा छात्राओं की उपस्थिति रही।

सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी

Related Articles