गौरव सम्मान से सम्मानित हुए डॉ राकेश श्रीवास्तव
गोरखपुर
गोरखपुर। लोक गीतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये सतत प्रयासरत पूर्वांचल के ख्यातिप्राप्त लोकगायक डॉ राकेश श्रीवास्तव को भगवान राम के पावन नगरी अयोध्या के होटल रॉयल हेरिटेज़ में “राष्ट्रीय गौरव सम्मान “ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान धराधाम इंटरनेशनल द्वारा भोजपुरी लोकगायन में विशिष्ट कार्य करने हेतु धराधाम प्रमुख मानद कुलपति डॉ सौरभ पांडेय, धर्मेन्द्र यादव, पुलिस उपाधिक्षक /अयोध्या, डॉ पूजा निगम, राजा बाबू , डॉ रागिनी पांडेय द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डॉ राकेश श्रीवास्तव द्वारा राम स्तुति भी प्रस्तुत किया गया। जिसे सुन मंत्र मुग्ध हुए श्रोतागण।