आचार्य पंडित शरदचंद्र मिश्र द्वारा रचित पुस्तक ‘भारतीय ज्योतिष परंपरा एवं सिद्धांत’ का लोकार्पण

गोरखपुर

फलित ज्योतिष को जानने और जीवन में सदुपयोग के लिए तप, ज्ञान जरूरी : प्रो अनंत मिश्र

ज्योतिष और आयुर्वेद को बाजारवाद से बचाने की जरूरत : प्रो अरविंद त्रिपाठी

गोरखपुर। ज्योतिष हमारी प्राच्य विद्या परंपरा की एक अमूल्य धरोहर है जो सृष्टि के ग्रहों की गणना के आधार पर मनुष्य जीवन को प्रभावित करता है। लेकिन फलित ज्योतिष के निष्कर्षों को जानने और जीवन में सदुपयोग करने के लिए तप, ज्ञान की आवश्यकता होती है। साधारण व्यक्ति ज्योतिष को नही समझ सकता अतः बिना गुरु के मार्गदर्शन के ज्योतिष का सर्वांग अध्ययन संभव नही।

ये मौलिक विचार प्रो अनंत मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित आचार्य पंडित शरदचंद्र मिश्र द्वारा रचित पुस्तक ‘भारतीय ज्योतिष परंपरा एवं सिद्धांत ’ के लोकार्पण के अवसर पर प्रकट किया। वे प्रेस क्लब के सभागार में गोरखपुर के लेखकों, पत्रकारों और ज्योतिष के क्षेत्र में रुचि रखने वाले महानुभावों की उपस्थिति ज्योतिष परंपरा का अवगाहन करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जिसके भाग्य में ज्योतिष ज्ञान नही हैं वो ज्योतिष का अध्येता नहीं बन सकता।

ज्योतिष और आयुर्वेद को बाजारवाद से बचाने की जरूरत : प्रो अरविंद त्रिपाठी

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी के विख्यात आलोचक प्रो अरविंद त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में ज्योतिष को विज्ञान माना, उनका मानना था कि आज ज्योतिष को भाग्य वाद में परिवर्तित कर दिया गया है। जो मनुष्यता के विकास में बाधक हैं। क्योंकि मनुष्य के पुरुषार्थ का सबसे बड़ा शत्रु भाग्यवाद है। आज ज्योतिष को ज्ञान की परंपरा में विकसित न करके बाजार में उतार दिया गया है। जहां पटरी पर बैठ कर लोग मनुष्य के भाग्य का निर्धारण कर रहे है। ऐसे में नई पीढ़ी को इस भाग्यवाद से बचने की जरूरत है। इसलिए मेरी निगाह में आज ज्योतिष और आयुर्वेद दोनों बाजार की भेंट चढ़ चुके हैं। जरूरत है आज इससे बचने की।

व्यवसायिकता के दबाव में ज्योतिष की महत्ता घट रही है : प्रो चित्तरंजन मिश्र

इस अवसर पर प्रो चित्तरंजन मिश्र ने अपने सुचिंतित वक्तव्य में कहा हमारा समय और समाज सिद्धांतो और आदर्शो को तिरोहित करने वाला समाज बन गया है। आदर्श की बात यदि सर्वथा त्याज्य है तो उस समाज को गिरने से कौन बचा सकता है। आज व्यवसायिकता के दबाव में ज्योतिष की महत्ता घट रही है। इसे घटाने में तथाकथित ज्योतिषियों का योगदान हैं। जिससे समाज को निजात पाने की आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथि नरेंद्र उपाध्याय ने कहा ज्योतिषी को केवल ज्योतिष ही नही जानना चाहिए हर विषय का ज्ञान होना चाहिए।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कंडेय मणि त्रिपाठी ने कहा मैं ज्योतिष के बारे अपने पिता से जान पाया।

इस अवसर पर पुस्तक के लेखक शरद चंद्र मिश्र ने अपनी लेखन प्रक्रिया और ज्योतिष को समझने की कोशिशों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दरअसल यह पुस्तक मैं 5 वर्ष में पूरा किया हूं पर इसके बीज मेरे भीतर वर्षो से पड़े थे। समारोह के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार उपाध्याय ने इस आयोजन और पुस्तक के महत्व के बारे में चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन दुर्गा प्रसाद मिश्र ने किया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के अशोक चौधरी, वीरेंद्र मिश्र दीपक, कुंदन उपाध्याय, समाजसेवी ईश्वर मणि ओझा, अरविंद त्रिपाठी, रमेश मिश्र, नागेश्वर त्रिपाठी, शीतला प्रसाद पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।