बेतियाहाता के सर्राफा रेसिडेंशी में डॉक्टर के फ्लैट में लगी आग
गोरखपुर
फायर फाइटर ने डाॅ० वीके खेतान के फ्लैट में लगी आग को बुझाया
गोरखपुर। बेतियाहाता स्थित सर्राफा रेसिडेंशी अपार्टमेंट के प्रथम तल पर फ्लैट नम्बर 105 में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग बाथरूम में चल रहे वाशिंग मशीन के पास शार्ट सर्किट हुआ। फायर सर्विस गोलघर गोरखपुर को सूचना मिलते ही मौके पर तीन फायर टेंडर सहित फायर यूनिट पहुंची। फायर सर्विस के कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को बुक्षाया गया। आग को फैलने से रोककर बाथरुम तक ही सीमित दिया गया। लेकिन पूरे फ्लैट में धुआं भर जाने के कारण फ्लैट में रहने वाले सभी लोग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी प्रकार का कोई जनहानि नहीं हुआ है। उपरोक्त फ्लैट में डाॅ० वीके खेतान आवासित है।
इस मौके फायर सर्विस के शम्भू सिंह, आशीष नन्दन सिंह, संजीव श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, रंजन सिंह, जयराम प्रसाद, बृजेश सिंह, निर्भय राय, मुकेश यादव, बब्बन राय, दिनेश यादव, रजनीश वर्मा, हीरामणि, राहुल कुमार आदि फायर फाइटर द्वारा आग को बुझाया गया।