“लोकगीतों में राम” कार्यशाला का समापन आज

गोरखपुर

 

गोरखपुर ,24 फ़रवरी , संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से शारदा संगीतालय द्वारा आयोजित दस दिवसीय कार्यशाला “लोकगीतों में राम” का समापन 25 फ़रवरी को सायं 4 बजे विजय चौक के पास स्थित एस एस एकेडमी में होगा , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवीन्द्र मिश्र, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, गोरखपुर होंगे।

Related Articles