प्रत्येक परिजन ने 11 युवा दम्पति जोड़ने का लिया संकल्प
गोरखपुर
गायत्री महायज्ञ, रक्तदान महायज्ञ एवं ज्ञान महायज्ञ
गोरखपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार गोरखपुर के द्वारा 18 से 21 अप्रैल 2024 को चौबीस कुण्डीय गायत्री महायज्ञ-श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं विराट पुस्तक मेला का आयोजन प्रिंसेज लान के सामने, इस्टर्नपुर रोड, पादरी बाजार, में होना सुनिश्चित है।
इसी क्रम में बाल जागृति भवन में गायत्री परिजनो की बैठक हुई, जिसमे संरक्षक बच्चन प्रसाद गुप्ता एवं चैम्बर आफ इलेक्ट्रीकल के अध्यक्ष राजीव रस्तोगी जी के देखरेख एवं उपस्थिति में सम्पन्न हुआ बैठक की अध्यक्षता बी आर डी मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ पी एन सिंह ने किया।
बैठक में मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने चौबीस कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की स्वरूप स्पस्ट करते हुए बताया कि यह चौबीस कुण्डीय गायत्री महायज्ञ युग परिवर्तन का आधार बनेगा, इस कार्यक्रम में तीन महायज्ञ होंगें।
नारी सशक्तिकरण के परिप्रेक्ष्य में सम्पूर्ण यज्ञीय कार्यक्रम में नारी शक्ति ही प्रमुख केंद्र रहेगीं। यज्ञीय कार्यक्रम में प्रत्येक दिन लगभग पांच हजार से अधिक श्रद्धालु भाई बहिन यज्ञ कर भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगें, सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप पर्यावरण संवर्धन को ध्यान देते हुए पुत्र समान रोपण के संकल्प के साथ पौधा वितरण किया जाएगा। कुल 13 समितियों का गठन किया गया, जिसकी सहमति सभी उपस्थित परिजनों ने दी।
गोरखपुर के सभी सामाजिक संग़ठन एवं गणमान्य कार्यक्रम में सहभागी होंगें।
चैम्बर आफ इलेक्ट्रिकल के अध्यक्ष राजीव रस्तोगी जी ने कहा कि हम सभी को धर्म की स्थापना हेतु लगना होगा, अपना पुरुषार्थ करना होगा, यह ईश्वरीय व्यवस्था है, समूचे गोरखपुर को राममय बनाने के लिए जन जन को जोड़ने के लिए कृतसंकल्पित होना होगा।
संरक्षक बच्चन प्रसाद गुप्ता जी ने कहा कि अब चूक न हो, हम सब के लग जाने का समय है क्योंकि यह अवसर बार-बार नही मिलता है।
अंत मे बैठक के अध्यक्ष डॉ पी एन सिंह ने कहा कि प्रभु राम का आगमन हो गया है अब समय है भारतीय संस्कार की स्थापना का विश्व एवं राष्ट्र को जाग्रित करने का समय है। हम बदलेंगें – युग बदलेगा को आधार बनाकर हम सभी को आत्मचिंतन करना होगा तब ही राष्ट्र एवं विश्व का कल्याण सम्भव होगा। अब बारी सबके लग जाने की है।
बैठक का संचालन वरिष्ठ परिव्राजक पं प्रेम प्रकाश मिश्र ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ पी एन सिंह, राजीव रस्तोगी, बच्चन प्रसाद गुप्ता, प्रेम प्रकाश मिश्र, राजेन्द्र बहादुर सिंह, कुलदीप शुक्ल, चंद्रभान सिंह, राम हंस सिंह मौर्य, गंगेंगेश्वर पाण्डेय, रमेश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, ईश्वर चंद्र गुप्ता, रमेश कुमार शर्मा, बालमुकुंद प्रसाद गुप्ता, राम नारायण सिंह, राधेश्याम गौड़, सूर्यचन्द्र शुक्ल, कुसुम यादव, कमला गुप्ता, सत्यभामा, शांति देवी,अनिल यादव, गणेश यादव, श्रवण कुमार भोजवाल, शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य परिजन भी उपस्थित रहे।