होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को नागरिक सुरक्षा वार्डेनों की बैठक
गोरखपुर
![](https://raptisimran.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230228-WA0036-780x470.jpg)
गोररखपुर । रंगों का त्योहार होली पर्व को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा सभागार में कोतवाली प्रखण्ड के वार्डनों की बैठक वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने कहाकि होली का पर्व शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के बीच शहर में सम्पन्न हो इसके लिए हमें सतर्क रहकर प्रशासन व समाज के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभाना होगा।
उन्होंने कहाकि आप सभी सतर्कता के साथ अपने -अपने निर्धारित ड्यूटी स्थलों पर तैनात रहकर जिला प्रशासन का सहयोग करें । साथ ही एप्रेन, आई. कार्ड व आर्मबेज का प्रयोग करें। जिससे कि आपकी पहचान बनी रहे। क्योंकि होलिकादहन व रंगोत्सव शोभायात्रा में माननीय मुख्यमंत्री भी सम्मिलित होते है । इसी क्रम में डिवीजनल वार्डेन विकास जालान ने कहाकि रंगोत्सव के दिन जिलाधिकारी /नियंत्रक के आदेश क्रम में रंग समाप्ति पर निर्धारित स्थलों पर समयानुसार सायरन बजाकर रंग समाप्ति की घोषणा करेंगे । इस दौरान सभी वार्डेन अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे । बैठक के दौरान सहायक उपनियंत्रक नीरज श्रीवास्तव ने ड्यूटी में लगाये जाने वाले वार्डेनों को प्रशिक्षण भी दिया। बैठक का संचालन डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्तजा आलम ने किया । आभार ज्ञापन स्टाफ अफसर जितेन्द्र देव उपाध्याय ने किया। बैठक के दौरान मनौव्वर सुल्ताना, अनिल गोयल, कुमार आदर्श आनन्द, तनवीर आलम, दुर्गेश त्रिपाठी अमरदीप गुप्ता, मनोज गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, अनुपम गुप्ता, विजय उपाध्याय, एजाज अहमद, तौफीक इस्लाम, राजेन्द्र कुमार, विशाल सिंह सहित अनेकों वार्डेन उपस्थित रहे।