प्रकृति से तादात्म्य और स्वावलंबन की भावना के विकास का माध्यम है प्रशिक्षण शिविर : डॉ लक्ष्मी वर्मा

गोरखपुर

प्रशिक्षण शिविर में मंकी ब्रीज, कमांडो ब्रीज, विभिन्न प्रकार के टेन्ट, गजेट एवं साज सज्जा का हुआ प्रशिक्षण 

गोरखपुर। रोवर रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। प्रशिक्षण शिविर समारोह का समापन रामदत्तपुर स्थित महाराणा प्रताप महिला पी.जी. कॉलेज में सोमवार को हुआ। रोवर रेंजर्स के समापन समारोह कार्यक्रम का शुभांरभ सर्वधर्म प्रार्थना से हुआ। तत्पश्चात् ध्वजारोहण किया गया। समस्त रेंजर्स को दीक्षा संस्कार दिया गया।

प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक श्रीमती किरन (ALT) द्वारा रेंजर्स प्रतिभागियों को मंकी ब्रीज, कमांडो ब्रीज, विभिन्न प्रकार के टेन्ट, गजेट एवं साज सज्जा का प्रशिक्षण दिया गया। समस्त रेंजर्स ने पूरे मनोयोग से अग्नि रहित भोज्य पदार्थ बनाकर प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जीवन जीने की कला का संदेश दिया।


इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.सीमा श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि रेंजर्स प्रशिक्षण समाज में एक सुयोग्य नागरिक बनने का संदेश देता है और सत्य का पालन करने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने की सीख देता है । रोवर रेंजर्स प्रभारी डॉ.लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि रोवर रेंजर्स प्रकृति से तादात्म्य और स्वावलंबन के विकास का माध्यम है। आत्मानुशासन के द्वारा ही देश व समाज की उन्नति संभव है।
इस अवसर पर प्राचार्य सहित समस्त रेंजर्स छात्राओं की उपस्थिति रही।

*सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी*

Related Articles