सूर्यकुण्ड धाम सरोवर की सफाई की प्रक्रिया शुरू
गोरखपुर
जल निकासी के निगम द्वारा लगाए गए दो पैंपिंगसेट
सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के लोगों ने नारियल फोड़कर चालू किया पंपिंग सेट
गोरखपुर। सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के अथक प्रयासों से सूर्यकुण्ड धाम सरोवर में एकत्रित जल निकासी और उसके सफाई का शुभारंभ हुआ। नगर निगम के सहयोग से विगत कई दशकों से एकत्रित जल को निकालने और उसके सफाई कार्य का शुभारंभ बुधवार को वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र नाथ दुबे द्वारा पूजन-अर्चन कर नारियल तोड़कर पंपिंग सेट को चालू कर जल निकासी की प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया। सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोधार समिति के सचिव शीतल कुमार मिश्रा ने बताया कि जब से यह सरोवर की सीढ़ियां बनाई गई है तभी से इसमें जल एकत्रिक किया गया है। लगभग 40 वर्षो के पश्चात से अभी तक इस सरोवर के जल की साफ नहीं हुआ था। सरोवर में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण से जल दूषित हो गया था। जिसके कारण कई बार उसमें पल रही मछलियां, कछुए की बड़ी संख्या में मृत्यु भी हो चुकी है। जल की निकासी नहीं होने से जलीय जीव को शुद्ध स्वच्छ जल नहीं मिल रहा था। इन्ही कारणों से प्रत्येक वर्ष सैकड़ो की संख्या में मछलियां तथा सरोवर की अन्य जलीय जीव दूषित जल के कारण मर रही थी। इस विषय को संज्ञान में लेते हुए सूर्यकुण्ड धाम को संचालित करने वाली संस्था सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति ने यह प्रयास किया और परिणाम स्वरूप व कार्य आज प्रारंभ हो गया है। समिति के वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र नाथ दुबे द्वारा नारियल फोड़कर पूजन अर्चन करके पंपिंग सेट को चालू कर जल निकासी की प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, सचिव शीतल कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष समरेंद्र सिंह, अजीत जैन, अशोक कुमार, परमात्मा राम त्रिपाठी, सिद्धि गुप्ता, मुकेश, दिव्या प्रताप सिंह, देवेश, प्रभात मिश्रा, कामेश सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।