देव की तपभूमि है कुशीनगर : मुख्यमंत्री योगी

कुशीनगर

कुशीनगर। महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर जो अपने आप में विख्यात है जो भगवान श्री राम के पुत्र कुश के द्वारा कुशावती के नाम से स्थापित है, इसका महत्व यह है कि भगवान बुद्ध को महापरिनिर्वाण के लिए कुशीनगर की धरती को चुनना पडा। 23वे तीर्थांकर भगवान महावीर स्वामी को भी कुशीनगर की धरती पावानगर को चुनना पड़ा। कुशीनगर की धरती जल संसाधनों से परिपूर्ण है नया तकनीक देकर यहां के किसानों को खुशहाल बनाने का कार्य किया जा रहा है यहां की जनता उदार स्वभाव की है जो अन्न पैदा कर दूसरो का भी पेट भरने का कार्य करती है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का भूमि पूजन एवं 21 134 करोड़ की विकास परियोजना का लोकार्पण तथा कृषि मेले के उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने विकास योजनाओं बताते हुए कहा कि जनपद में बीस हजार किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प से अच्छादित किया गया जिससे एक लाख किसान लाभान्वित होंगे। आगे उन्होंने जिले में मेडिकल कॉलेज व इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित विभिन्न योजनाओं को गिनाया। होली के अवसर पर हमने कुशीनगर जनपद की जनता को यह उपहार स्वरूप प्रदान किया है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने यहां के किसानों को छलने कार्य किया था। हमारी सरकार ने कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय बनाकर जनपद का विकास कार्य किया है। कार्यक्रम को सांसद विजय कुमार दूबे,राज्यसभा सदस्य आर पी एन सिंह, विधायक पी एन पाठक,मोहन वर्मा, असीम राय, मनीष जायसवाल, विनय प्रकाश गोड़,नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने सम्बोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही ने किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष किरन जायसवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता अमित कुमार पाण्डेय,राकेश जायसवाल,अनिल प्रताप राव आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles