मुख्यमंत्री ने किया रमाडा होटल का उद्घाटन

गोरखपुर, 15 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर बने रमाडा होटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने होटल परिसर, कमरों और वहां उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश करने के लिए साधुवाद दिया।

शुक्रवार दोपहर बाद सीएम योगी ने फीता काटकर तथा लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर रमाडा होटल का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने होटल का निरीक्षण व अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए रमाडा होटल गोरखपुर के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद जायसवाल एवं कुनाल जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की पर्यटन नीति से उन्हें मात्र दो साल में यह होटल बनाने में बड़ी सहूलियत मिली। इस होटल के निर्माण में 75 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

सीएम योगी को होटल की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस रमाडा होटल में 57 कमरे, दो बैंक्वेट हाल, एक रेस्टोरेंट एवं स्विमिंग पूल है। यहां150 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है। रमाडा होटल गोरखनाथ मंदिर से सोनौली रोड पर स्थित होने से पर्यटकों के लिए अत्यंत सुविधाजनक होगा। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल समेत कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles