महायोगी गोरखनाथ विवि में रासेयो के विशेष शिविर का शुभारंभ

गोरखपुर

 

गोरखपुर, 17 मार्च। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना समस्त इकाई के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ रविवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग की प्रोफेसर शोभा गौड़ उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और चारित्रिक विकास के लिए यह जरूरी है कि व्यक्ति खुद को एक अलग इकाई की बजाय समाज का हिस्सा मानकर काम करे। राष्ट्रीय सेवा योजना स्व की बजाय सामूहिकता से जोड़ने और समाज व राष्ट्र निर्माण का सशक्त मंच प्रदान करता है। शुभारंभ अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का मूल विचार लोक कल्याण है। ऐसे में यहां के विद्यार्थियों का दायित्व है कि वे उन कार्यों से खुद को जोड़ें जो लोक कल्याण के पथ का अनुसरण करते हों।

शिविर का उद्घाटन प्रो शोभा गौड़, मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अखिलेश दुबे ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला जबकि आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी धनंजय पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के निदेशक कर्नल डॉ राजेश बहल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास कुमार यादव, प्रिया सिंह, शिवांगी दुबे, ऐमन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles