रोटरी यूफोरिया क्लब द्वारा ‘फागुन उत्सव’ प्रदर्शनी का शुभारंभ

गोरखपुर

सांसद रवि किशन और उनकी धर्मपत्नी प्रीति शुक्ला ने फीता काट कर किया शुभारंभ

गोरखपुर। रोटरी यूफोरिया क्लब द्वारा गोरखपुर क्लब में ‘फागुन उत्सव’ का आयोजन किया गया। अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल और साईं मेहर के निर्देशन में सिविल लाइन स्थित गोरखपुर क्लब में रविवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद रवि किशन और उनकी धर्मपत्नी प्रीति शुक्ला ने फीता काट कर किया। उत्सव में खासतौर पर भारतीय सांस्कृतिक की विरासत के महापर्व ‘होली’ के रंगों और धमाल से भरे रंगीन दृश्यों को प्रदर्शित किया गया।

प्रदर्शनी में विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे जो खाद्य, कपड़े, उपहार आदि की विविधता को प्रस्तुत कर रही थी। सूट, साड़ी, बच्चों के कपड़े, आभूषण आदि में विविधता देखने को मिली। इसके अलावा, श्वेता अग्रवाल और साईं मेहर द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में लाइव संगीत, स्वादिष्ट खाना और कई खेल के स्टॉल भी थे, जिन्हें लोगों ने आनंद उठाया। यहां पर लोगों को मनोरंजन के लिए अनेक विकल्प मिले, जो इस उत्सव को और भी रोचक बना दिया।

कार्यक्रम में क्लब के सदस्य एकता, श्रुति अग्रवाल, श्रुति पंकज, शालिनी करुणा, ख़ुशबू चड्ढा, सरिता, नीलम बंका, आकांक्षा, जूही, शिखा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles