चुनरी ओढ़ ले सतरंगी दादी होली आई है…
गोरखपुर
गोरखपुर। श्री दादी जी सेवा मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित निजी लॉन में श्री दादी जी फाल्गुन होली भजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
श्याम सुंदर गोयल द्वारा पूजन व ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कोलकाता के संजय शर्मा व अजमेर के तेजस राणा ने गणेश वंदना के बाद भजनों की गंगा बहा दी।
संजय शर्मा ने वो भाव दे मेरे भजन मशहूर हो जाए… चुनरी ओढ़ ले सतरंगी दादी होली आई है… दादी आओ तो सही टाबरिया बुलांवे इतनी देर क्यों करी… दादी के दीवाने आ गए मस्ती में मस्ती में… फागुन आयो है दादी जी हो रही फूलों की बरसात इत्यादि भजनों को गाकर सभी को भावविभोर कर दिया। इसके बाद कुंवर तेजस राणा ने तेरा ही सहारा हमे तेरा ही सहारा… उड़ रयो रंग बाज रयो चंग देखो इत्यादि भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में आए भक्तों ने दादी जी का सवामणि, छप्पन भोग महा प्रसाद अर्पण किया। महाआरती से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पवन सिंघानिया, भरत जालान, अमित सिंघानिया, मनीष रूंगटा, विजय चांदवासिया, विष्णु हरि जालान, मनोज गोयल, आनन्द जालान, नारायण खेमका, शैलेश तुलस्यान, अभिषेक पोद्दार, दीपक जालान, अरूण बंका, चन्दन मोदी, पवन खेतान, प्रदीप केडिया, संजय सिंघानिया, अतुल जालान, संदीप केडिया आदि बड़ी संख्या में दादी भक्त उपस्थित थे।