समय पर पीड़ित की मदद सबसे बड़ी सामाजिकता : डॉ. अजीथा
गोरखपुर
महायोगी गोरखनाथ विवि में रासेयो शिविर का छठवां दिन
गोरखपुर, 22 मार्च। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की सभी इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन शुक्रवार को बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज आफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ डीएस अजीथा ने कहा कि समय पर पीड़ित की मदद करना सबसे बड़ी सामाजिकता है।
डॉ अजीथा ने कहा कि हर जागरूक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार की जानकारी रहे तो समाज के लिए बड़ा योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को अलग अलग परिस्थितियों में प्राथमिक उपचार करने का तरीका भी समझाया। इस सत्र में अपने विचार रखते हुए गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के प्राचार्य डॉ मंजूनाथ एनएस ने अनुशासन का महत्व समझाते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए अनुशासित होना अनिवार्य शर्त है।
शिविर के छठवें दिन सुबह योग प्रशिक्षक सुश्री चिन्मयी (सहायक आचार्य आयुर्वेद संकाय) ने स्वयंसेवकों को योगाभ्यास कराया। इसके बाद रासेयो की सभी इकाई के स्वयंसेवक अपने चयनित ग्राम में परियोजना कार्य करने पहुंचे। आर्यभट्ट इकाई एवं पारिजात इकाई द्वारा शिविर को स्वच्छ जागरूकता शपथ ग्रहण कराया गया जिसमे गांव के लोगो को जागरूक किया गया। सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा जागरूकता अभियान में मानीराम की ग्राम प्रधान पूनम सिंह का सहयोग मिला। इसी क्रम में माता शबरी इकाई द्वारा ग्राम सोनबरसा मे डिजिटल जागरूकता, साक्षरता अभियान के साथ बाल हिंसा के खिलाफ अभियान चलाया गया। नचिकेता इकाई ने ग्राम बालापार में स्वच्छता व गार्गी इकाई जे नशा मुक्ति अभियान चलाया। शिविर में रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी धनंजय पांडेय, डॉ विकास कुमार यादव, कुंवर अभिनव सिंह राठौड़ आदि की सक्रिय सहभागिता रही।