राधा कृष्ण संग खेली गई फूलो की होली

गोरखपुर

गोरखपुर। मारवाड़ी युवा मंच, गोरखपुर के द्वारा पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

शाखा अध्यक्ष अभिषेक पोद्दार ने बताया कि इस होली मिलन समारोह में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें की खाटू वाले श्याम बाबा एवम राणी सती दादी का भव्य दरबार सजाया गया एवम जोत जलाई गई, बस्ती से पधारे प्रख्यात भजन गायक सचिन गुप्ता ने , सर्वप्रथम गणेश जी का भजन गाया और उसके बाद भजनों की अविरल गंगा बह निकली।

शाखा सचिव मयंक अग्रवाल ने बताया की राधा कृष्ण संग फूलो से होली खेली गई, नृत्य नाटिका द्वारा सुंदर भजनों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गयी जिससे कि सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

मनोज कुमार अग्रवाल के द्वारा जोत जलाई गई उसके बाद सभी लोग क्रमबद्ध हो कर जोत लेते रहे और दरबार मे हाजरी लगते रहे , देर रात तक अबीर गुलाल की होली खेली गई अंत मे महा आरती हई और प्रसाद सुरु हुआ।

इस कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल, आकाश अग्रवाल, अंकित पोद्दार,नीरज जालान, अभिषेक खाटूवाला, विक्रम रुंगटा, रोहित अग्रवाल, बंटी केडिया, रजत लाठ, संचित भालोटिया, अंकुर लाठ, मानस खेतान, निकुंज अग्रवाल, किशन जालान, इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles