नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड के महिला वार्डेनों का अल्प अवधि प्रशिक्षण

गोरखपुर

गोररखपुर । नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड के तत्वावधान में आयोजित हुआ। अल्प अवधि प्रशिक्षण सैनिक महिला प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड की महिला वार्डेनों को वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने प्राथमिक चिकित्सा -रक्त स्राव का प्रशिक्षण दिया गया। जिसका उद्घघाटन वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ,मनौव्वर सुल्ताना डिप्टी डिवीजनल वार्डेन (आ.),कोतवाली प्रखण्ड के डिवीजनल वार्डन विकास जालान व स्टाफ अफसर जितेन्द्र देव उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया।

उक्त प्रशिक्षण में 25 महिला प्रशिक्षणार्थी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक ने प्राथमिक चिकित्सा की महत्ता को बताते हुए कहा कि आजकल सड़क दुर्घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई है। जिसमें अत्यधिक रक्त बह जाने के कारण घायल व्यक्ति की मौत हो जा रही है। आम नागरिकों को आगे आकर प्रशिक्षण लेकर घायलों को मदद करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहाकि घर में भी अचानक गिर जाने या किसी वस्तु से चोट लग जाने पर घबराए नही । यदि आप प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं तो पहले प्रथमिक उपचार करें । ताकि अधिक रक्त स्राव न हो । कार्यक्रम में प्रशिक्षु महिला वार्डेनों को संबोधित करते हुए डिवीजनल वार्डेन विकास जालान ने कहा कि आप सभी धन्यवाद के पात्र है, क्योंकि किसी भी आपदा विपदा में आप बिना आदेश के नागरिकों की सेवा करते है। डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मनोव्वर सुल्ताना ने कहा कि इस प्रशिक्षण से हम सभी भी लाभान्वित हो रहे हैं। आगे भी ऐसे प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे । कार्यक्रम संचालन व आभार ज्ञापन स्टाफ अफसर हताहत सेवा जितेन्द्र देव उपाध्याय ने किया । इस दौरान आरजू खान ,हुमैरा खातून ,ईजाखान ,नीतू ,खुश्बू ,बरखा,सौम्या ,शिवानी ,संध्या ,रेनू सहित 25 महिला वार्डेनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Related Articles