सांसद रवि किशन ने की सूरजकुंड धाम में गंगा आरती

गोरखपुर

सूर्यकुंड धाम जिर्णोद्धार समिति की ओर से की गई 422वीं गंगा आरती

गोरखपुर। सूर्यकुंड धाम जिर्णोद्धार समिति के तत्वाधान में गुरुवार को आयोजित मां गंगा आरती के क्रम 422वीं साप्ताहिक आरती में सांसद रवि किशन और उनकी धर्मपत्नी प्रीति शुक्ला ने पहुंचकर मां गंगा की आरती पूरे विधि विधान से की। सूर्यकुंड धाम परिसर में विगत कई वर्षों से चली आ रही साप्ताहिक गंगा आरती के क्रम में गुरुवार को 422वीं गंगा आरती की गई।

इस महा आरती के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रवि किशन और उनकी धर्मपत्नी प्रीति शुक्ला ने सूरजकुंड धाम पहुंचकर मां गंगा की आरती उतारी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना से की गई। इसके पश्चात सांसद रवि किशन और उनकी धर्मपत्नी ने सभी देव विग्रहों की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। उसके बाद घट घड़ियाल के साथ शुरू हुआ मुख्य आयोजन मां गंगा की आरती। आरती के क्रम में सबसे पहले धूप से उसके उपरांत घी से दीप की महाआरती उतारी। इस दौरान घंट घड़ियाल गूंज रहे थे। हर महादेव, मां गंगा की जयघोष गूंजते रहे। कार्यक्रम का समापन आरती पूजन के बाद प्रसाद का वितरण से किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, सचिव शीतल मिश्र, उपाध्यक्ष समरेंदु सिंह, कोषाध्यक्ष सिद्धि गुप्ता, स्वाति मल्होत्रा, अजीत जैन, नितिन वर्मा, अशोक कुमार, जितेंद्र, मनीष मिश्रा, रविंद्र नाथ दुबे, प्रशांत त्रिपाठी, प्रियंका, सुहानी, लाली, राधा, अविनाश आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles