भगवान महावीर की रथयात्रा में उमड़े श्रद्धालु

गोरखपुर

यात्रा की शुरुआत अध्यक्ष पुष्पदंत जैन व पूर्व महापौर डा. सत्या पांडेय द्वारा आरती से हुई

आकर्षण का केंद्र रही चांदी की पालकी पर भगवान की मूर्ति

मंदिर में 108 रजत कलशों से भगवान का किया गया अभिषेक, पूजन व पालना

गोरखपुर। 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2623 वीं जयंती (जन्म कल्याणक) रविवार को उल्लास पूर्वक मनाया गया। अनुयाइयों ने भगवान महावीर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली। दिगंबर जैन मंदिर आर्यनगर में पूजन-अर्चन व आरती से वातावरण भक्तिमय हो गया था। जयघोष गूंज रहा था।

दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत श्रीपार्श्वनाथ दिगंबर जैन सोसाइटी के अध्यक्ष पुष्पदंत जैन व पूर्व महापौर डा. सत्या पांडेय द्वारा आरती के बाद हुई। शोभायात्रा आर्यनगर, बक्शीपुर, जुबली चौक, टाउनहाल, गोलघर, विजय चौराहा होते हुए वापस मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। चांदी की पालकी पर भगवान की मूर्ति लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। मंदिर में 108 रजत कलशों से भगवान का अभिषेक, पूजन व पालना किया गया।

इस अवसर पर रोहित जैन, पुखराज जैन, गौरव, अभिनंदन, प्रखर, राजीव, पुनीत, आशीष उपस्थित थे।

Related Articles