मना महिला सर्वोदय मण्डल का स्थापना दिवस

गोरखपुर

गोरखपुर। महिला सर्वोदय मण्डल का स्थापना दिवस मंगलवार को बैंक रोड स्थित विवेक लॉन में धूमधाम से मनाया गया। केक काट 64th स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया।

कार्यक्रम की अध्यक्ष्यता डा० शालीनी करमचन्दानी ने किया। कार्यक्रम शुभारम्भ दीप्रज्जवलन से हुआ। इस दौरान भूतपूर्व अध्यक्ष्याओं एवं सभी पूर्व पदाधिकारियों द्वारा दीपप्रज्जवलित किया गया। भूतपूर्व अध्यक्ष श्रीमती शहला ने प्रार्थना पढ़‌कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

भूतपूर्व अध्यक्षा नसरीन ने मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सैनी’ का स्वागत करके सर्वोदय मण्डल के इतिहास में प्रकाश डाला। सभी पूर्व एव भूतपूर्व अध्यक्षाओं को गिफ्ट एव टाइटल से सम्मानित किया गया।

आज के दिन सेवा कार्य के तहत की दो विद्यार्थिओ एडी डिग्री कॉलेज की एक वर्ष की फीस अदा की गई। पदाधिकारियों द्वारा नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की गई। इस बीच केक काट कर स्थापना दिवस में हर्षोल्लास बिखेर दिया।
धन्यवाद ज्ञापित सचिव, निक्की रानी द्वारा दिया गया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती विमला दास, श्रीमती अंजू चौधरी, श्रीमती सावित्रि दास, नसरीन, मसूद, शहला शहीर, डा० दिशा चौधरी, शिखा नंदन, निककी रानी, चारू कटियार, सारिका अग्रवाल, चारू चौधरी, रीता महरोत्रा, विमला दास, अजू आदि उपस्थित रही।

Related Articles