धूमधाम से मना अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम का अवतरण दिवस
गोरखपुर
आश्रम अघोर पीठ में धूमधाम से मनाया गया अघोराचार्य बाबा श्री सिद्धार्थ गौतम राम का अवतरण दिवस
गोरखपुर। अघोर शोध सेवा संस्थान क्रीम कुंड बनारस के वर्तमान पीठाधीश्वर शिव रूप बाबा श्री सिद्धार्थ गौतम राम जी का प्राकट्य दिवस बुधवार को आश्रम अघोर पीठ ट्रांसपोर्ट नगर में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर प्रातः ठीक 8:00 बजे पीठ प्रमुख परम पूजनीय गुरुदेव अवधूत छबीले राम जी के पावन नेतृत्व में तमाम भक्त मोटरसाइकिल एवं गाड़ियों से बंधाव रानी माता मंदिर, मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, बुआ शहीद मजार, शीतला माता मंदिर, बेतियाहाता हनुमान मंदिर, काली मंदिर, माता मंगलामुखी मंदिर, गोलघर माता काली मंदिर, तोता मैना मजार, बाबा नक्को शाह मजार, गुरुद्वारा जटाशंकर, विष्णु मंदिर, गोपाल मंदिर इत्यादि इत्यादि गोरखपुर शहर के तमाम मंदिर मस्जिद गिरजाघर गुरुद्वारा आदि देवस्थानों में घूम-घूम कर झाड़ू बुहारू करेंगे तथा साफ सफाई करने के पश्चात प्रत्येक देवस्थान में एक फूल झाड़ू तथा एक सींक झाड़ू प्रदान किया।
गुरुद्वारा जटाशंकर पहुंचते ही वहां के प्रबंधक सरदार जसपाल, सरदार जगनैन सिंह नीटू जी एवं तमाम भक्त गुरुदेव जी को अंग वस्त्र ओढ़ाकर तथा उन्हें एवं सभी आगंतु भक्तों को जलपान कराकर निहाल हुए। इसके अलावा भी शहर में जगह-जगह पर तमाम भक्तों ने रास्ते में ठंडा पानी लस्सी मट्ठा एवं मिष्ठान खिलाकर जुलूस का स्वागत किया।
लौट कर आश्रम आने के बाद उपस्थित सभी भक्तगण एक साथ बैठकर महाप्रसाद ग्रहण किया। सायंकाल आरती भजन कीर्तन के पश्चात पूज्य गुरुदेव जी तमाम जरूरतमंद घरों के बच्चों में कलम कॉपी पेंसिल रबर इत्यादि का वितरण किया। इसके बाद पुनः आयोजित विशाल सहभोज में दूर-दूर से आए सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने बैठकर महाप्रसाद ग्रहण किया।