निर्धन कन्या का विवाह करना महादान के बराबर : सुधा मोदी
गोरखपुर
गोरखपुर। दिशा की ओर से अग्रवाल भवन के सभागार में एक निर्धन कन्या का विवाह सम्पन्न कराया गया। कन्या का कन्यादान संजय अग्रवाल और सीमा अग्रवाल ने किया। कहते हैं एक कन्या का दान के बराबर कोई दान नहीं है।
नयी दिशा की संसथापिका सुधा मोदी ने कहा इस तरह के कार्य अनवरत चलते रहेगे। बेटी दो कुलों को तारती है। इसलिये हमारे संस्कार और समाज को सही दिंशा देने के लिये बेटियों की अगर शादी नहीं हो पा रही है तो ज़रूर कराए।
मंजु अग्रवाल ने कहा कि हमें ऐसे कार्यों के लिये सदैव पहल करनी चाहिये। किरण त्रिपाठी ने कहा कि अपनी बेटी का तो सभी शादी करते है।किसी दुसरे की बेटी की शादी करके जो आनंद मिलता है ये देखे। रश्मि अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्य करके आत्म संतुष्टि मिलती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद रविकिशन की धर्मपत्नी प्रीती शुक्ला रही। उन्होंने कहा कि ये अनुकरणीय कार्य तो है। ऐसा सभी को करना चाहिये। मैं अपने आप धन्य मानता हूं कि मुझे यहॉं आने का मौका मिला, आके ख़ुशी महसूस हूई। उन्होंने कहा कन्या दान महादान होता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, भाजपा नेता भानु मिश्रा, लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, दीना नाथ सिंह, दीप जी अग्रवाल, संजय टिबरेवाल, अचिंत्या लहरी, अजय अग्रवाल, अशोक मोदी, दुर्गेश बजाज, नीतिन जयसवाल, बालकृष्ण अग्रवाल, सरदार जसपाल सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, सुनीशा श्रीवास्तव, निशा किन्नर, सुमन, दीप्ति अग्रवाल, रश्मि बँका, आशा मिश्रा, लक्ष्मी वर्मा, स्मिता अग्रवाल, कुलदीप पांडेय, गोलू तिवारी, साधना अग्रवाल, निलम अग्रवाल, सोनिका आदि लोग मौजूद रहे।