रक्तवीरों ने किया 60 यूनिट रक्तदान
संजीवनी
यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन एवं रोटरैक्ट क्लब ऑफ़ गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का शुभारंभ
सप्ताहिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमती सुधा मोदी, दिनेश मोदी, डॉ रूप कुमार बनर्जी और विजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया
गोरखपुर। यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन एवं रोटरैक्ट क्लब ऑफ़ गोरखपुर युवा के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक रक्तदान शिविर ‘महादान 8.0’ के तहत आगामी 7 दिन 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इंदिरा बाल बिहार तिराहे पर आयोजित रक्तदान ‘महादान’ सप्ताह अभियान का शुभारंभ वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमती सुधा मोदी, श्री दिनेश मोदी, डॉ रूप कुमार बनर्जी, श्री विजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा में रिबन काटकर किया गया, रोटरी क्लब युगल और रोटरी क्लब यूफ़ोरिया क्लब समेत अन्य व्यापारी बन्धु व समाज सेवियों द्वारा रक्तदान कर इस महादान अभियान का शुभारंभ कर अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। शायं 5 बजे तक गोरखनाथ ब्लड बैंक, फ़ातिमा ब्लड बैंक और गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान महादान अभियान के दूसरे दिन 60 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
मुख्य अतिथि सुधा मोदी ने कहा कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। ब्लड कॉर्डिनेटर दिनेश मोदी ने कहा की कुछ लोग रक्तदान करने से डरते है, जबकि नि:संकोच रक्तदान करना चाहिए। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। विशिष्ठ अतिथि डॉ बनर्जी बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। अतिथि विजय श्रीवास्तव ने अपने तेज तर्रार मोटिवेशनल भाषण से कई युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
युवा इंडिया अध्यक्ष रत्नेश कुमार तिवारी, गोरखपुर युवा अध्यक्ष विरेंद्र त्रिपाठी, जोन महादान चेयरमैन पारुल यादव ने समस्त रक्तदाता एवं आगंतुको का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में कल 15 मार्च को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, जटाशंकर, धर्मशाला, गोरखपुर पर सुबह 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग युवा, महिला, पुरूष स्वैच्छिक रक्तदान के लिए सादर आमंत्रित हैं। इस अवसर पर उपस्थित रहे सुमन गुप्ता, पारुल यादव, गोविंद जयसवाल, वैभव गुप्ता, महंत शिवराम दस, दीपक, तन्या, साक्षी मिश्रा, रोशनी पाल, विमल सिंह, साकेत, सुशील कुमार, राकेश, अभिषेक, किशन, युवराज, आदि जिनके अभूतपूर्व सहयोग से इस महादान अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।