गुरु श्री श्री रविशंकर के जन्म दिवस पर निकाली मतदाता जागरूकता रैली

गोरखपुर

गोरखपुर। आर्ट ऑफ लिविंग चैप्टर के तत्त्वावधान में सोमवार को आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरु श्री श्री रविशंकर जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में कई कार्यक्रम सेवा के और ध्यान के सत्संग के आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ सहभागी बने। कार्यक्रम का शुभारम्भ योग साधना से हुआ। अंबेश्वरी लॉन में सुबह 6:30 से 8:30 बजे तक 90 साधकों के साथ योगाभ्यास किया गया।जिसमें विश्व प्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया का भी अभ्यास साधकों ने किया। उसके बाद मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागो मतदाता जागो वोट हमारा अधिकार भी और कर्तव्य भी के तर्ज पर एक रैली निकाली गई। गीता वाटिका से निकली मतदाता जागरूकता रैली में स्थानीय लोगों को जागरूक किया और वोट देने को प्रेरित किया गया। इसी के साथ गीता वाटिका स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल के समीप नि:शुल्क प्याऊ की सेवा किया गया। जिसमें राहगीरों को ऑटो चालकों को रिक्शा वालों के बीच मीठा, बिस्कुट, शरबत और नींबू शिकंजी इत्यादि का वितरण किया गया। यह सेवा देर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम का नेतृत्व सीमा छापरिया ने किया।
इसी के साथ ही जरूरतमंद लोगों को खून की कमी से जान न जाए। इसके लिए रक्तदान शिविर बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में आर्ट ऑफ़ लिविंग के सौजन्य से लगाया गया। जिसमें करीब 75 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया। शिविर को डॉ राजकुमार, डॉ राजीव, डॉक्टर रूपम और ज्ञानती ने नेतृत्व किया। गुरु पूजा में शाम को 6:00 से महा सत्संग का आयोजन अंबेश्वरी लोन में किया गया। गुरु पूजा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल होकर विश्व के मंगल कामना के लिए प्रार्थना की। तत्पश्चात भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें गणेश भजन, देवी भजन, शिव भजन, गुरु भजन और कृष्ण भजन हुआ। यह सिलसिला शाम से श्री होकर देर रात तक चलता रहा और भजनों पर भक्त पर झूमते रहे। संजय पांडेय, रंजन त्रिपाठी ने अपने भजनों से लोगों को खूब रिझाया। आरती के बाद महाप्रसाद विरतण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय पांडेय, नीलम वासनिवाल, पीयूष मिश्रा, विवेक यादव, आराधना यादव, पवन यादव, कमला मौर्या, शिखा, सीमा छापड़िया, ज्ञानती यादव, ममता पांडेय, आलोक गुप्ता, शंकर झा, नमिता मल्होत्रा, नित्यानंद, प्रमोद, नीता, खुशबू, सचिन, मयंक, श्रुति, सुशील, मनोज, अनीता, सोफा और प्रेमलता आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles