एस एस अकादमी पहुंचे सांसद रवि किशन, स्थानीय लोगों से किया जनसंपर्क
गोरखपुर
गोरखपुर। विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में गुरुवार को सांसद व प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला ने स्थानीय लोगों से अपने जीत के लिए जनसंपर्क किया।
इस दौरान रवि किशन शुक्ल ने विद्यालय में बच्चों को संबोधित करते हुए उनसे अपील की कि वह अपने घर परिवार में सभी मतदाताओं को मतदान करने के प्रति प्रेरित करे।
श्री शुक्ल का विद्यालय परिसर में विद्यालय की छात्रा कनिष्का श्री और अवंतिका सिंह ने तिलक लगाकर व विद्यालय के प्रबंधक श्री कनक हरि अग्रवाल व समाजसेवी संतोष सिंघानिया ने माला पहनाकर स्वागत किया।
नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच कक्षा 1 के छात्र कनिष्क हरि को देखकर उनको उसके द्वारा पहले गाए हुए गीत को याद करते हुए उसे दुलार किया और फिर एक बार उस गाने को सुना और साथ में खुद भी गाया एवं उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सभा को संबोधित करते हुए श्री शुक्ल के यू ए ई (संयुक्त अरब अमीरात)से आए हुए मित्र व सहयोगी ने कहा कि गोरखपुर के लोग बहुत ही भाग्यशाली हैं कि ऐसा सांसद उनको मिला है जो की सभी का मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के बहुत से लोग नौकरी करने के लिए खाड़ी देश में जाते हैं वहां पर किसी अनहोनी के होने पर हर तरह के सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं।
स्वागत उद्बोधन चेंबर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापित प्रधानाचार्या डॉक्टर निशि अग्रवाल ने किया।
इस कार्यक्रम में कनक हरि अग्रवाल, श्री संतोष सिंघानिया, श्री अनूप किशोर अग्रवाल, श्री प्रवीन शास्त्री,श्री संतोष गुप्ता, श्री हीरा केसवानी, श्रीमती रेनू कंदोई, श्री मुकेश सोनथालिया, श्रीमती सीमा सोनथालिया, श्री राकेश गर्ग, स्मिता केडिया के साथ ही साथ विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।