पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ श्याम बिहारी श्रीवास्तव

गोरखपुर

लाखों में एक शिक्षक का व्यक्तित्व गुरुजी जैसा होता है : सुरेन्द्र मिश्रा

गोरखपुर। महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज से अवकाश प्राप्त उप प्रधानाचार्य और प्रयास एक परिवर्तन का, के संरक्षक डॉo श्याम बिहारी श्रीवास्तव की तृतीय पुण्यतिथि पर विभिन्न सेवाओं के माध्यम से याद किए गए। गुरुवार को सर्वप्रथम गुरूद्वारा जटाशंकर में दिवगंत आत्मा की शान्ति के लिए अरदास की गई। उसके पश्चात जिला चिकित्सालय, अंध विद्यालय, वृद्धा आश्रम समेत अन्य स्थानों पर राशन और भोजन की सेवाए की गई। प्रयास एक परिवर्तन का, के संस्थापक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संरक्षक डॉo श्याम बिहारी श्रीवास्तव स्मृति में सेवाओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। आज के सेवाओं में अंशु, अंजू, सृष्टि एवम अजय शर्मा द्वारा कुष्ठ रोगी, दृष्टि बाधित, मंद बुद्धि बच्चों एवम वृद्ध महिलाओं में फल और भोजन वितरित किया गया। इसके अलावा जिला महिला अस्पताल में केला, सेब, बिस्कुट और जूस बांट कर सेवा किया गया। मातृछाया में रहने वाली मंद बुद्धि महिलाओं के लिए आटा, चावल, चना, रिफाइंड तेल, फल, बिस्कुट, रस्क आदि प्रदान किया गया। देर रात काली मंदिर, यातायात चौक, नक्को बाबा आदि जगहों पर ज़रूरतमंद लोगों में भोजन वितरण किया गया। साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन का प्रयोग न हो इसके लिए राजघाट पर दाह संस्कार में हवन सामग्री मिलाने के लिए 2 कड़ाही एवम 25 स्टील प्लेट दाह संस्कार कराने वाले दीपक को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए सुरेन्द्र मिश्रा एडवोकेट ने बताया कि स्व श्याम बिहारी श्रीवास्तव एवम हमारे पिता जी के समय से ही हम लोग एक परिवार की तरह रिश्ता रहा। मैं उनके विद्यालय का छात्र भी रहा। छात्र जीवन से ही मुझे उनका मार्गदर्शन मिलता रहा। गुरु स्व श्याम बिहारी श्रीवास्तव जैसे व्यक्तित्व बहुत कम लोगों का होता है। वे सभी छात्रों को वो अपने बच्चों के समान मानते थे, उनका जाना मेरे अपने परिवार के सदस्य के जाने की तरह है, मैं हमेशा इस परिवार के साथ परिवार के सदस्य के रूप में हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। उनके द्वारा सेवा की परम्परा को उनका पुत्र एवम मेरा भाई प्रवीण कुमार श्रीवास्तव प्रयास एक परिवर्तन का, के संस्थापक के रूप में अनवरत जारी रखे हैं एवम नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है, हम उसके स्वास्थ्य एवम शांतिपूर्ण जीवन की कामना करते हैं।

Related Articles