समर कैंप से निखरती है बच्चों की प्रतिभा : महापौर
गोरखपुर
समर कैंप से पता चलती है बच्चों की छुपी प्रतिभा सुधा मोदी
गोरखपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन “नई उमंग” के तत्वाधान में शनिवार को विजय चौक स्थित एसएस एकेडमी के प्रांगण में 10 दिवसीय समर कैंप का भव्य शुभारंभ डॉ मंगलेश श्रीवास्तव (महापौर), डॉ अर्चना गुप्ता, सुधा मोदी और अनूप किशोर अग्रवाल के उपस्थिति में हुआ। .
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में डॉ मंगलेश श्रीवास्तव (महापौर), विशिष्ट अतिथि डॉ अर्चना गुप्ता (गाइनेकोलॉजिस्ट), अतिथि अनूप किशोर अग्रवाल (अध्यक्ष चेंबर ऑफ ट्रेडर्स) की उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता (वरिष्ठ समाजसेवी) सुधा मोदी ने की। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल व प्रधानाचार्य डॉ निशि अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति हुई।
मारवाड़ी महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती रेणु कंदोई
ने बताया कि कैंप में डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, चेस, स्केटिंग, ढोलक, फूड विदाउट फायर, नेल आर्ट, के साथ-साथ महिलाओं के लिए ढोलक एवं संगीत की ट्रेनिंग दी जाएगी।
महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने मारवाड़ी महिला महासभा व एस एस एकेडमी के द्वारा कराया जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि समर कैंप बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत ही आवश्यक होता है। सभी बच्चों को इस तरह के कैंप में प्रतिभा करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सुधा मोदी ने कहा कि आधुनिक युग में जिस तरह बच्चे मोबाइल और टीवी में अपना समय खराब कर रहे हैं। जिसके कारण उनका शारीरिक व मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है, इस तरह के कैंप उनके व्यक्तिगत टैलेंट को तरासने में एक अहम भूमिका निभाते हैं।
इस कैंप में संगीत की ट्रेनिंग अंतराष्ट्रीय लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव, नृत्य की ट्रेनिंग आरुषि, स्केटिंग हर्ष एवं आर्ट एंड क्राफ्ट की ट्रेनिंग दीपावली शाह, फूड विदाउट फायर की ट्रेनिंग तान्या केडिया, नेल आर्ट की ट्रेनिंग स्वाति पोद्दार एवं ढोलक की ट्रेनिंग मोहम्मद शकील द्वारा दिया जाएगा।
इस दौरान अग्रवाल महिला सम्मेलन “नई उमंग” की अध्यक्ष रेनू कंदोई एवं सचिव सीमा सोनथालिया ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं सहित नई उमंग संस्था से
ममता बंका, पूनम रुंगटा, रविता टिबरेवाल , संध्या, प्रियंका, सविता चोखानी, राधा, स्मिता , माया, रीता, वंदना जालान, कविता आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।