प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर में पुरस्कृत होकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
गोरखपुर
मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय “प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर” का समापन
मुख्य अतिथि श्रीमती गरिमा शिकारिया और विशिष्ट अतिथि शोभित मोहन दास ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन
मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा बच्चों व महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित है “प्रशिक्षण शिविर”
15 वर्षों से जारी इस शिविर से लाभांवित हो रहे हैं मारवाड़ी समाज के बच्चे व महिलाये
गोरखपुर। मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय “प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर” का समापन रविवार को पार्क रोड स्थित होटल क्लार्क इन में हुआ। अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित से किया गया। अतिथियों द्वारा सबसे पहले महाराजा अग्रसेन जी की आरती और कुल देवी मां लक्ष्मी व ज्ञान की देवी माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।मुख्य अतिथि श्रीमती गरिमा शिकारिया ( महापौर, बेतिया, पश्चिमी चंपारण) और विशिष्ट अतिथि शोभित मोहन दास, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बिल्डर्स एसोसिएशन उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी ओम प्रकाश जालान द्वारा की गई। अतिथियों का स्वागत मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर सराफ द्वारा ने किया।
मुख्य समन्वयक ज्योति गोयल व कार्यक्रम समन्वयक गौरीशंकर सरावगी ने बताया कि मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा बच्चों व महिलाओं के लिए 15 वर्षों से उनके सर्वांगीण विकास हेतु यह प्रशिक्षण किया जा रहा है जिससे मारवाड़ी समाज के बच्चे व महिलाये लगातार लाभावनित हो रहे हैं।
मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक मनमोहन टेकरीवाल व मिताली जालान ने किया।
उक्त जानकारी देते हुए जनसमपर्क सचिव आनंद जालान ने बताया कि समापन समारोह पर अतिथियों द्वारा प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
महिला सशक्तिकरण पर श्रीमती आशा रूंगटा ने अपना उद्बोधन दिया। इसके अलावा मुख्य अतिथि श्रीमती गरिमा शिकारिया और विशिष्ट अतिथि शोभित मोहन दास ने भी अपने संबोधन से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आभार प्रकट सचिव दीपक गोयल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम प्रकाश जालान, शिव छपाडिया, आशीष रुंगटा, राजकूमार गोयल, निर्मल जालान, आनंद जालान, सुनील भलोटिया, श्रवण गडिया, अनूप किशोर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, महेंद्र तुलस्यान, कीर्ति रमन दास, गोविन्द अग्रवाल, रेनू गोयल, सुमन चपाडिया, संगीता सिंघानिया, संजू जालान,सरिता गडिया, उषा सराफ, निशा गोयल, सारिका टेकरीवाल, सीता रुंगटा, सावित्री दास, पूमन रुंगटा, नीलम श्याम अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।