ऑनलाईन कार्यशाला में जुड़े देश-विदेश के प्रतिभागी
संस्कृतिक
चैती से कार्यशाला का शुभारम्भ प्रशिक्षक राकेश श्रीवास्तव ने किया
“अल्पिका“ संस्था द्वारा लोक गायक डा राकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में 10 दिवसीय अवधी/भोजपुरी पारम्परिक चैती, झूमर एवं देवी गीत के ऑन लाइन कार्यशाला का शुभारम्भ बुधवार को हुआ। अल्पिका की अध्यक्ष उमा त्रिगुणायक ने बताया कि पारम्परिक लोकगीतों के संरक्षण के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसमें गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली, भदोही, गोहाटी, मुंबई बैंगलौर एवं यूएसए से प्रतिभागी जुड़े है। प्रशिक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यशाला के प्रति उम्र दराज लोगो में काफ़ी रुचि है, वे अपनी पारम्परिक गीतों को सिख कर अपनी लोकसंस्कृति को मज़बूत कर रहे है। आज के कार्यशाला का शुभारम्भ एक चैती से हुआ।