“माटी के लाल“ सम्मान से नवाजे गए अविनाश

गोरखपुर

“माटी के लाल“ सम्मान से सम्मानित हुए अविनाश

मुझे गर्व है कि मैं भोजपुरिया मिट्टी का लाल हूं: अविनाश

नई पीढ़ी को “एआई” नई टेक्नॉलॉजी से जोड़ना आवश्यक : कुलपति

गोरखपुर भी “एआई” के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये : महापौर

गोरखपुर। “भाई” एवं गोरखपुर की कई संस्थाओं द्वारा शुक्रवार को विजय चौक स्थित होटल ब्लैक हॉर्श में अविनाश त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। भोजपुरी एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया “भाई” द्वारा अविनाश को “माटी के लाल“ सम्मान से नवाजा गया।

दीप प्रज्वलित करते प्रो पूनम टंडन, कुलपति, दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय तथा महापौर, डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, भाई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार, संरक्षक प्रगति श्रीवास्तव व भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव।

भोजपुरी एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया “भाई” के संस्थापक एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ़ीनिक्स के वाईस प्रेसिडेंट गोरखपुर निवासी अविनाश त्रिपाठी को पिछले दिनों अमेरिका के टॉप 10 आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस (एआई) व डाटा विशेषज्ञ में शामिल होने पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रो पूनम टंडन, कुलपति, दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट अतिथि डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, महापौर, भाई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार, संरक्षक प्रगति श्रीवास्तव एवं भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीपांजलि किया। माँ शारदा की वंदना “शारदा संगीतालय” की अनीता सिंह, अमिता श्रीवास्तव एवं लक्ष्मी गुप्ता द्वारा की गई। अतिथियों का स्वागत उद्बोधन शिवेन्द्र पांडेय ने किया।

इस अवसर पर अविनाश त्रिपाठी को भाई द्वारा “माटी के लाल” सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान के क्रम में सर्व प्रथम भाई द्वारा किया गया। जिसमें श्री फल, अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न एवं सम्मान-पत्र भेट की गई। इसके बाद शहर के सामाजिक, सांस्कृतिक के कई संगठनों द्वारा भी इनका सम्मान किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि कुलपति प्रो टंडन ने कहा ए आई आज हम सबकी आवश्यकता बन गई है। नई पीढ़ी को इस नई टेक्नॉलॉजी से जोड़ना आवश्यक है।

महापौर डॉ मंगलेश ने कहा की अविनाश जी के सम्मान से हम गौरवान्वित हुए है। मैं चाहूँगा की ए आई के क्षेत्र में गोरखपुर भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।

डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज भोजपुरी एसोसीयेशन ऑफ़ इंडिया “भाई” गौरवान्वित है कि एक भोजपुरिया नवजवान अमेरिका जैसे देश में गोरखपुर का पताका बुलंद किया है।

सम्मान से अभिभूत अविनाश ने भाऊक होते हुए कहा कि आज मैं गोरखपुर की इतनी संस्थाओं द्वारा सम्मान पा कर अभिभूत हूँ। मुझे गर्व है कि मैं गोरखपुर की भोजपुरिया मिट्टी में जन्म लिया हूँ। इनके साथ इनकी धर्मपत्नी पल्लवी त्रिपाठी भी उपस्थित थीं। संस्थाओं द्वारा सम्मान करने वालों में पंजाबी समाज द्वारा जसपाल सिंह,गायत्री परिवार द्वारा दीनानाथ सिंह, नशामुक्ति केंद्र , से दुर्गेश चंचल , श्री चित्रगुप्त सभा, प्रगति ग्रुप , प्रयास एक परिवर्तन, ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइज़ेशन , ज़िला अपराध निरोधक समिति , ललितंजलि, सुधा मोदी ,गोवत्स सेवा संस्थान , भारत विकास परिषद (हरि शाखा) , से कनक हरि अग्रवाल , पुरवाईं, से ममता केतन , ललितंजलि से हरी प्रसाद सिंह , मोबाइल बाबा , वरुण कुमार वैरागी , मनीषा सिंह, वंदना गुप्ता इत्यादि द्वारा सम्मान किया गया । इस अवसर पर पुष्पदंत जैन, रवि शंकर खरे, सुधा मोदी , डॉ सुरेश , सुभाष दुबे , काशी नरेश चौबे, राकेश मोहन , त्रिभुवन मणि त्रिपाठी , विजेंद्र कुमार , आशीष रुंगटा , आलोक रंजन वर्मा , विजय कुमार श्रीवास्तव , प्रवीण श्रीवास्तव ,उमेश श्रीवास्तव ,अफ़रोज़ आलम मिन्नत गोरखपुरी, आदिल अमीन, अतुल श्रीवास्तव सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे , कार्यक्रम का सफल संचालन रीता श्रीवास्तव ने किया , अंत में आभार ज्ञापन ध्रुव श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles