भजन-कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन
गोरखपुर
राष्ट्र के सुख शांति के लिए भजन कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन: डा. श्वेता सिंह
गोरखपुर। भारत विकास परिषद श्री राघव शाखा, गोरक्ष प्रांत द्वारा ज्येष्ठ मास के अंतिम बड़े मंगल को असुरन स्थित विष्णु मंदिर पर सुंदर कांड पाठ, भजन, कीर्तन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। ज्येष्ठ मास में मंगलवार को श्रीराम और बजरंगबली की पूजा-अर्चना से समस्त कष्ट दूर होते हैं। हिंदू धर्म में अमंगल के नाश करने वाले हनुमान जी की पूजा मंगलवार के दिन शुभ और फलदाई मानी जाती है। बिगड़े सारे काम पूरा होते है। घर में सुख शांति आती है। धार्मिक ग्रंथो में यह बताया गया है कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन ही प्रभु श्री राम हनुमान जी से मिले थे। इसलिए ज्येष्ठ माह के मंगलवार का विशेष महत्व है। जेष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगलवार के नाम से भी जाना जाता है। डॉ. श्वेता सिंह ने कहा कि देश में सुख शांति बनी रहे इसके लिए आज हम लोग सुंदर कांड पाठ और भजन कीर्तन कर रहे हैं। जिससे पूरे देश में सुख शांति रहें। आपसी सद्भावना रहें, विश्व कल्याण हो और आपसी भाई चारा बना रहे। इसके साथ ही महाप्रसाद और विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया है।
विष्णु मंदिर के नारायण सेवक शिवम पांडेय ने बताया कि अगर जीवन में कोई समस्या चल रही है तो बड़े मंगलवार के दिन मंसूर की दाल को जल में प्रवाहित कर दें और हनुमान जी को सिंदूर और चोला अर्पित करें। घर में चल रही समस्याओं का अंत होता है ,और जीवन में मंगल बना रहता है। इस दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। शरबत और पानी पिलाकर भी मदद की जा सकती है। ऐसा करने से हनुमान जी आपके सारे कष्टों को दूर करते हैं और आपकी हर इच्छा को पूरा करते हैं।
इस अवसर पर श्वेता सिंह, डॉ. राज गुप्ता, डॉ. एल.बी.पांडेय, तान्या जायसवाल, रुद्र गुप्ता, सुयश भट्ट, अर्चना सिंह, डॉ. शोभित श्रीवास्तव, शत्रुंजय पाल, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, अनुज पाल, चंद्रभूषण त्रिपाठी, वैष्णवी सिंह, संगीता साहनी, वैशाली सिंह, सरिता, प्रीति गुप्ता, संदीप पुंडीर, अतुल सिंह, दीप्ति उपाध्याय, मुरलीधर पांडेय, दुर्गेश मिश्रा, केके त्रिपाठी, मिडिया प्रभारी सुनील पांडेय, अमरजीत पासवान, गणेश उपाध्याय, सुनील मणि त्रिपाठी, सईद आलम खान आदि उपस्थित रहे।