सिख समाज ने की शीतल जल और प्रसाद वितरण की सेवा
गोरखपुर। महानगर के सिख समुदाय ने बुधवार को असुरन चौराहे पर वृहद स्तर पर स्टाल लगाकर ठंडा मीठा जल और प्रसाद वितरण करके भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने की सेवा की।
बताते चले कि 350 वर्ष पूर्व जून माह में सिख धर्म के पांचवें सतगुरु श्री गुरु अर्जन देव महाराज की शहादत तत्कालीन मुगल बादशाह जहांगीर के आदेश पर हुई थी। समाज व धर्म के रक्षार्थ गुरु जी ने जलते हुए तवे पर बैठकर अपना बलिदान दिया था। उसके बाद से संपूर्ण विश्व में सिख समुदाय द्वारा अपने गुरु जी की बलिदान गाथा को याद करते हुए पूरे जून माह में जगह-जगह बृहद स्टॉल लगाकर मीठा जल व प्रसाद वितरण की सेवा करते हैं। इसी क्रम में असुरन चौराहे पर शहर के प्रमुख गुरुद्वारा जटाशंकर के नेतृत्व में मीठा जल व प्रसाद वितरण की सेवा का कार्य किया गया। भीषण गर्मी में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 तक भारी संख्या में आम जनमानस व राहगीरों ने आकर इस प्रसाद को ग्रहण करते हुए गुरु जी के प्रति अपनी श्रद्धा को निवेदित किया।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू, सचिव कुलदीप सिंह अरोड़ा, डॉ दीपक सिंह, मैनेजर राजेंद्र सिंह, गगन सहगल, चरनप्रीत सिंह मोंटू, हर्षदीप सिंह, जसपाल सिंह, अंबर सिंह, श्रीमती राज अरोड़ा, गायत्री मृगवानी, शिखा मारवाह, मनप्रीत सिंह खालसा, अमित सिंह, बेअंत सिंह, परमिंदर सिंह रोबिन, सतनाम सिंह सैनी, जसबीर सिंह, अमरजीत सिंह, पन्ने लाल पासवान, अमरपाल सिंह, केपीएस सैनी, सेवादार सत्य प्रकाश सिंह, हेमंत गोंड शाहिद बड़ी संख्या में लोग सहभागी रहे।