गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरबाणी पाठ के बीच गूंजे शब्द कीर्तन
गोरखपुर
श्रद्धा पूर्वक मना गुरु हरगोबिंद साहिब का प्रकाश पर्व
गोरखपुर। शहर के प्रमुख गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर में शनिवार को सिख धर्म के छठे गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज का प्रकाशपर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा आकर माथा टेका और गुरबाणी पाठ कीर्तन श्रवण कर गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा को निवेदित किया।
गुरुद्वारा जटाशंकर में कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:00 बजे हजूरी रागी भाई मनप्रीत सिंह खालसा के जत्थे द्वारा गुरबाणी प्रस्तुति से की गई। इसके बाद हेड रागी तेजिंदर सिंह अमृतसरी ने गुरबाणी का मधुर गायन किया तत्पश्चात गुरमत मिशन हापुड़ से विशेष रूप से पधारे प्रसिद्ध कीर्तनीय भाई इंद्रजीत सिंह के जत्थे ने अपने सुरीले कंठ से गुरबाणी कीर्तन की प्रस्तुति की और छठे सतगुरु जी के जीवन गाथा व महान योगदान से समाज को रूबरू कराया। कीर्तन कथा प्रस्तुति के बाद अरदास हुई और इसी बीच समाजसेवी भाई रघुवंश हिंदू द्वारा सिख धर्म के 10 गुरु साहिब पर लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया गया इस मौके पर आए अतिथियों का गुरु घर की ओर से पवित्र सिरोपाओ देकर सम्मान भी किया गया। अंत में गुरु का लंगर प्रसाद वितरित हुआ। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू तथा आभार ज्ञापन गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह जी ने किया।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा समिति के मनजीत सिंह भाटिया, मैनेजर राजेंद्र सिंह, गगन सहगल, अशोक मल्होत्रा, जोगिंदर सिंह, श्री रघुवंश हिंदू, अमरजीत सिंह, गुरमीत कौर, मनजीत कौर, मनजीत सिंह बंटी, अमरपाल सिंह, राज अरोड़ा, केशव मृगवानी, महेश जी कैलाश जी, केपीएस सैनी, बलबीर सिंह, अजीत सिंह, हरभजन सिंह, बलविंदर उप्पल, सुरेंद्र तिवारी, दिलीप शाही, अजय कर्मयोगी, अमित ओझा, अमरनाथ जयसवाल सहित बड़ी संख्या में गुरु की संगत उपस्थित रही।