धीरे-धीरे रे मना, सब कुछ सुन्दर होय, माली सींचे सौ घड़ा, ऋतु आए फल होय…

गोरखपुर

जयन्ती पर कबीर साहेब को दी गयी श्रद्धांजलि

गोरखपुर। सन्त कबीर की जयन्ती धूम धाम से मनाया गया।  संतकबीर सेवा समिति द्वारा शनिवार को घासी कटरा स्थित कबीर मठ पर एक गोष्ठी आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कबीर के दोहे समेत उनके विचारों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की शुरुआत कबीर साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर  पुष्पांजलि से कबीर साहेब को श्रद्धांजलि दी गयी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सदानन्द राय (भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष) ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी विसंगति है कि वह तत्काल ही सब कुछ प्राप्त कर लेना चाहता है। जबकि सद्‌गुरु कबीर ने कहा है कि धीरे-धीरे रे मना, सब कुछ सुन्दर होय, माली सींचे सौ घड़ा, ऋतु आए फल होय। अर्थात मनुष्य को धैर्य के साथ सच्चे हृदय से प्रयत्न कर अपना काम करना चाहिए, उससे उसके जीवन में परम सुख प्राप्त होगा।

उन्होने कहा कि सन्त कबीर का समय आपसी टकराव व संस्कृतियों का ऐसा समय जिसमें समाज को जोड़ने का तथा हर धर्म, मजहब के गलत कार्यों का विरोध करने का साहस सद्‌गुरु कबीर साहेब के पास ही था और उन्होने हृदय से समाज को सही दिशा देने का प्रयास किया। जिससे समाज कल्याण सम्भव हो वही कार्य करने का उपदेश दिया।

मुख्य वक्ता डॉ० हरेन्द्र शर्मा ने संत कबीर के उपदेश को दोहों के सहित समझाया।

कार्यक्रम में सभी आगन्तुकों का स्वागत मन्त्री रामनरेश चौबे द्वारा किया गया तथा समिति के कोषाध्यक्ष पूर्व पार्षद जितेन्द्र सैनी द्वारा सबके प्रति आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी, नवोदित त्रिपाठी, किशोरीलाल, ई. मिथिलेश दास, लालजी यादव, रवि यादव, द्वारिका यादव सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के सहमंत्री सुधाकर चतुर्वेदी ने किया।

Related Articles